इंद्रपुरी/डेहरी.
आरपीएफ की सक्रियता से घर से भागकर जा रही एक युवती को उसके परिजन को सही सलामत सौँपा गया. आरपीएफ डेहरी के निरीक्षक प्रभारी रामविलास राम ने बताया कि 15 जुलाई को ड्यूटी में तैनात अधिकारी व स्टाफ डेहरी प्लेटफार्म संख्या तीन पर गस्त कर रहे थे. तभी एक 23 वर्षीय युवती पश्चिमी पैदल ऊपरगामी ब्रिज के पास इधर-उधर भटकती दिखी. संदेह होने पर महिला आरक्षी को बुलाकर युवती से पूछताछ करने पर उसने अपना काल्पनिक नाम रीता कुमारी पिता स्व. राजभर प्रसाद, निवासी पलामू ,झारखंड बताया. बताया कि मम्मी के डांटने पर घर से भाग कर आ गयी हूं. जिसे समझा बुझाकर सुरक्षित आरपीएफ पोस्ट में लाकर महिला आरक्षी की देखरेख में रखा गया. इसकी सूचना युवती के पिता को दी गयी. उसके परिजन पोस्ट पर आये और लड़की के पिता को पहचान करने के बाद सुपुर्दगीनामा तैयार कर युवती को सुपुर्द किया गया. मौके पर अधिकारी सोमनाथ राम, महिला आरक्षी प्रीति कुमारी व स्टाफ मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है