आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम में भूमिहीन परिवारों ने दिया आवेदन वार्ड नंबर 35 के भदोखरा में कार्यक्रम का हुआ आयोजन तीन वार्डों 15, 29 और 35 में हुआ कार्यक्रम, श्मशान घेराबंदी से लेकर खेलकूद मैदान बनाने तक के आये आवेदन फोटो-32- वार्ड संख्या-35 के भदोखरा में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद मेयर काजल कुमारी, डिप्टी मेयर सत्यवंती देवी व अन्य. प्रतिनिधि, सासाराम नगर नगर निगम के विस्तारित क्षेत्र में विकास को गति देने के लिए आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम चल रहा है. इस दौरान नगर की सरकार वार्डों में पहुंच रही है और लोगों की समस्या सुन कर सूचीबद्ध कर रही है. जिले से भी एक अधिकारी की प्रतिनियुक्ति इस कार्यक्रम में होती है, जो इन सभी योजनाओं को डीएम तक पहुंचाने का कार्य करेंगे. मंगलवार को वार्ड संख्या-15, 29 और 35 में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इन सभी आयोजन स्थल पर मेयर काजल कुमारी और डिप्टी मेयर सत्यवंती देवी बारी-बारी से पहुंचीं और लोगों को अपनी समस्याएं दर्ज कराने का आग्रह किया. साथ ही उन्होंने कहा कि इन समस्याओं का निबटारा जल्द से जल्द किया जायेगा. वार्ड संख्या-35 के भदोखार में सबसे अधिक मामले आवास संबंधित आये. निगम के स्वच्छता पदाधिकारी कुमार अनुगम ने बताया कि यहां दलित आबादी ज्यादा है, जिनके पास अपनी जमीन भी नहीं है. आवास योजना से संबंधित जितने आवेदन आये हैं. उन्हें सूचीबद्ध कर लिया गया है. इसके अलावा यहां के लोगों ने बंदरों के आतंक की शिकायत की है. इसके अलावा नाली-गली से जुड़ी समस्या और खेल मैदान बनाने के लिए भी लोगों ने आवेदन दिया है. वहीं वार्ड संख्या-15 में बलुआ टोला पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां पर मोहद्दीगंज, कुराईच, बलुआ टोला, सुंदर टोला, पूरब टोला के लोगों ने पहुंचकर अपनी समस्याएं रखी, जिसे समाधान का आश्वासन दिया गया. वहीं वार्ड संख्या-29 के करपूरवा में कार्यक्रम हुआ, जिसमें खैरा, भताढ़ी, करपूरवा, निरंजनपुर, विसुनपुरा के लोगों ने अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया. 19 मई को वार्ड नंबर 36, 37 और 38 में होगा कार्यक्रम- आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम 19 मई को वार्ड संख्या-36, 37 और 38 में होगा. वार्ड संख्या-36 में सिकरियां में कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें अगनी, सिकरियां और बेलहर के लोग अपनी समस्या रखेंगे. वार्ड संख्या-37 में मलाव, सोनगांवा और सिकरिया का अंश भाग शामिल है, जिसका कार्यक्रम में सोनगांवा में होगा. वहीं वार्ड संख्या-38 में कोटा का अंश है, जिसका कार्यक्रम कोटा में होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है