22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तिलौथू उच्च विद्यालय में पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं का होगा जुटान

Sasaram news. वर्ष 1932 में स्थापित तिलौथू उच्च विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं ने एक बैठक कर विद्यालय में माह के अंत तक भव्य सम्मेलन करने का निर्णय लिया.

कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर हुई बैठक विद्यालय में माह के अंत तक भव्य सम्मेलन करने का निर्णय फोटो-5-बैठक में भाग लेते तिलौथू उच्च विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र व अन्य. प्रतिनिधि, डेहरी/तिलौथू वर्ष 1932 में स्थापित तिलौथू उच्च विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं ने एक बैठक कर विद्यालय में माह के अंत तक भव्य सम्मेलन करने का निर्णय लिया. पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित किये जाने वाले उक्त समारोह को सफल बनाने के लिए बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार कमल किशोर व संचालन विद्यालय के प्राचार्य डॉ मैकू राम ने किया. बैठक में विद्यालय परिवार, पूर्ववर्ती छात्र-छात्राएं, आयोजन समिति के सदस्य व मीडिया प्रतिनिधियों ने सक्रिय सहभागिता निभायी. बैठक के दौरान सम्मेलन की संभावित तिथि, आयोजन की रूपरेखा, आमंत्रित अतिथियों की सूची, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की योजना और प्रचार-प्रसार की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया. सभी प्रतिभागियों ने सम्मेलन को सफल और ऐतिहासिक बनाने के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का संकल्प लिया. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अधिक से अधिक पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के वास्ते एक व्यापक संपर्क अभियान चलाया जायेगा. आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय आदि को आमंत्रित करने का निर्णय भी बैठक में लिया गया. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आर्थिक सहयोग के रूप में राशि की घोषणा की गयी है. गौरतलब है कि तिलौथू हाइस्कूल के 93 वर्षों के गौरवशाली इतिहास में पहली बार पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel