कोचस.
प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में सीनियर सिटीजन एसोसिएशन की बैठक संपन्न हुई. इसमें एकजुटता का परिचय देते हुए वरिष्ठ नागरिकों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि सरकार अगर एक सीमित अवधि के दौरान हमारी मांगे पूरी नहीं करती, तो इसके विरुद्ध वरिष्ठ नागरिक संघ सड़क से सदन तक आंदोलन करने पर विवश हो जायेंगे. बैठक की अध्यक्षता सत्यनारायण सिंह और संचालन पूर्व नगर पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र दुबे ने किया. मौके पर पारसनाथ सहाय, इलियास अंसारी, रामजी सिंह, राधाकृष्ण तिवारी, सर्वेश्वर पाठक,सरयू तिवारी, रामाशंकर पाण्डेय, शिव दुलार सिंह, श्रीकांत सिंह सहित अन्य कई शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है