23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समधन व समधी बनने जा रहे थे हमसफर, परिजनों ने पकड़ा

Sasaram news. जब दिल से दिल मिल जाये, तो उम्र का तकाजा नहीं रहता. लोग कहते है कि प्रेम अंधा होता है. किसी के साथ जाने को मजबूर कर देता है. ऐसा ही नजारा मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे सदर एसडीपीओ कार्यालय के समीप देखने को मिला.

एसडीपीओ कार्यालय पर करीब एक घंटा तक चलता रहा हाइवोल्टेज ड्रामा दोनों को एक साथ ले गये परिजन फोटो-16- समधी को पकड़ते समधन के परिजन. प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण जब दिल से दिल मिल जाये, तो उम्र का तकाजा नहीं रहता. लोग कहते है कि प्रेम अंधा होता है. किसी के साथ जाने को मजबूर कर देता है. ऐसा ही नजारा मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे सदर एसडीपीओ कार्यालय के समीप देखने को मिला. जहां एक समधन समधी का हमसफर बनने जा रही थी. इसके बाद परिजनों ने उन्हें पकड़ लिया. इसके बाद हाइवोल्टेज ड्रामा शुरू हुआ. मामला था कि शिवसागर थाना क्षेत्र के थनुआ गांव निवासी दयाशंकर राम ने अपनी बेटी की शादी की रिश्ता शिवसागर के पड़री गांव में किया था. रिश्ता ठीक हो गया. उसके बाद दोनों रिश्तेदारों का आना-जाना दोनों घरों से शुरू हो गया. इसके बाद लड़की के पिता दयाशंकर राम का दिल लड़के (होने वाले दामाद) की मौसी यानी समधन की बहन डेहरी थाना क्षेत्र के न्यू गंगौली निवासी सुनील राम की पत्नी धर्मशीला देवी पर आ गया. दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई. इसके साथ मिलने-जुलने का सिलसिला शुरू हो गया था. इसी कड़ी में दोनों मिलने के लिए मंगलवार सासाराम पहुंचे. दोनों हमसफर बनने जा रहे थे. लेकिन, दोनों के मंसूबे पर पानी फिर गया, क्योंकि इसकी भनक समधन के परिजनों को लग गयी. महिला के पति व परिजन घात लगाये बैठे थे और दोनों को पकड़ लिया. इसके बाद तपती दुपहरी में डीएसपी के कार्यालय के पास हाइवोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. महिला के परिजनों ने समधी व समधन की पिटाई शुरू कर दी. इन दोनों को झगड़ते देख आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गयी. उसके बाद एसडीपीओ कार्यालय में पदस्थापित महिला पुलिसकर्मियों ने समझाया बुझाया. इसके बाद परिजन दोनों को एक साथ ऑटो में बैठाकर अपने घर ले गये. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि इस घटना की सूचना प्राप्त हुई थी. लेकिन, आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel