प्रखंड कार्यालय के सभागार में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
मुख्य पार्षद , उपमुख्य पार्षद और 16 वार्ड पार्षदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी
प्रतिनिधि, कोचस.
प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को नगर पंचायत के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. इसमें चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन से नियुक्त वरीय उपसमाहर्ता नेहा कुमारी ने मुख्य पार्षद शबनम परवीन, उपमुख्य पार्षद स्नेहा कुमारी और 16 वार्ड पार्षदों को उनके पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद और पार्षदों के आपसी सहयोग से अब नगर क्षेत्र का संपूर्ण विकास होगा. यदि आप लोग सहयोग से कार्य करेंगे, तो जनता को भी काफी राहत मिलेगी और लंबित योजनाएं शीघ्र पूरा होंगे. शपथ ग्रहण पूर्ण होने के बाद प्रखंड परिसर में अभिनंदन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जहां, नगरवासियों ने नवनिर्वाचित नगर पंचायत प्रतिनिधियों का गर्मजोशी से स्वागत किया. शपथ लेने वाले नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों में क्रमशः रीता देवी, रमुनी देवी, गोपाल पाल, चुनमुन पांडेय, राकेश साह, प्रिती कुमारी, सुनील देवी, विनय सिंह, काशीनाथ सिंह, हीरालाल राम, मंजू देवी, जूलखा खातून, नाजिया खातून, ज्ञांति देवी, रोहित कुमार केसरी और शहजाद खान शामिल थे. इससे पूर्व वरीय उपसमाहर्ता ने नगर पंचायत के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को जीत की शुभकामनाएं दी. मौके पर बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता,नगर इओ ओमप्रकाश सिंह, बीपीआरओ सुमित कुमार चौधरी, शमीम अहमद, भोला शाहाबादी, नसीम अहमद, मल्लिक पासवान, चिंटू पाण्डेय सहित अन्य कई उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है