21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रैली में हजारों की संख्या में पहुंचेंगे कुम्हार समाज के लोग

Sasaram news. शहर के फजलगंज स्थित आरसी भवन में बुधवार को बिहार कुम्हार (प्रजापति) समन्वय समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पंडित ने की.

तैयारी को लेकर बिहार कुम्हार समन्वय समिति की हुई बैठक फोटो-20- कुम्हार समाज की बैठक में शामिल समिति के सदस्य. प्रतिनिधि, सासाराम सदर शहर के फजलगंज स्थित आरसी भवन में बुधवार को बिहार कुम्हार (प्रजापति) समन्वय समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पंडित ने की. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में समन्वय समिति के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक प्रजापति भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि आगामी 25 मई को पटना मिलर हाई स्कूल में आयोजित प्रजापति समाज की रैली में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड से भी समाज के दिग्गज नेता पहुंच रहे हैं. प्रदेश समिति ने इस बार हुंकार रैली सह सम्मेलन में किसी भी राजनीतिक दल के नेताओं को नहीं बुलाने का निर्णय लिया है. जिला सचिव मनोरंजन प्रकाश ने कहा कि उक्त सम्मेलन में रोहतास जिला से प्रजापति समाज के हजारों लोग रैली में भाग लेने के लिए पटना के लिए कूच करेंगे. समाज की भागीदारी के सवाल पर आज तक हमलोगों को हाशिए पर रखा गया है. इसलिए इस बार हमलोग अपने प्रदेश नेतृत्व में विशाल जनसभा आयोजित कर अपनी चट्टानी एकता प्रदर्शित करेंगे जो पार्टी सम्मान देगी निश्चित उसके साथ इस बार प्रजापति समाज खड़ी रहेगी. मौके पर कवि दशरथ प्रजापति, रामकृत प्रजापति, सुरेंद्र प्रजापति, मनोज प्रजापति, रामसूरत प्रजापति, शिवजी प्रसाद, शिव प्रसाद, राजेश कुमार, कृष्ण कुमार, विकास प्रजापति, दीपक प्रजापति, मनोज प्रजापति, सुदर्शन प्रसाद,अनिल प्रजापति, कृष्णा प्रजापति,अरविन्द कुमार प्रजापति, दुर्गा प्रजापति आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel