डेहरी. बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में आरोपित ने घर में प्रवेश कर महिला से छोड़खानी की. इसका विरोध करने पर परिजनों से मारपीट की गयी. साथ ही जान से मारने की धमकी की दी गयी. इस बाबत अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति थाना, डेहरी में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के कहुआरा के एक व्यक्ति ने दर्ज करायी है. आवेदन में कहा गया है कि 18 मई रात 12 बजे कमल किशोर साह दीवार फांग कर मेरे घर में घुस गया. इसके बाद वह भाभी के कमरे में प्रवेश कर छेड़-छाड़ करने लगा. भाभी के चिल्लाने पर बगल के कमरे में सो रहे मेरे पिता और मैं अपनी भाभी के कमरे में गया. आरोपित भाभी से छेड़खानी कर रहा था. इसका विरोध किया तो वह हाथपाई करने लगा. साथ ही मामला उजागर करने पर जान से मारने की धमकी दी. भागने के क्रम में उसके आंख के नीचे चोट लग गयी. कुछ देर बाद उसके परिवार वाले हमारे घर पर आकर हम सभी लोगों को मारने लगे. साथ ही जाती सूचक शब्द के साथ गाली-गलौज भी की गयी. इस मामले में कमल किशोर समेत 11 लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. इसमें दिलीप साह, अक्षय लाल साह, प्रमोद साह, रामायण साह, श्याम किशोर, विजय साह, धीरज साह, मन्दु साह, गौतम साह और प्रवेश साह का नाम शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है