21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरी की बाइक और पुर्जों के साथ तीन आरोपित गिरफ्तार

Sasaram news. बिक्रमगंज थाना पुलिस ने बाइक चोरी के बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. डीएसपी कुमार संजय के निर्देशन में की गयी इस कार्रवाई में चोरी की तीन मोटरसाइकिलें, बाइक के पुराने कलपुर्जे और औजार बरामद किये गये हैं.

शिकंजा. बिक्रमगंज पुलिस को बड़ी सफलता, गिरोह का किया खुलासा फोटो -5- चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार आरोपित. प्रतिनिधि, बिक्रमगंज बिक्रमगंज थाना पुलिस ने बाइक चोरी के बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. डीएसपी कुमार संजय के निर्देशन में की गयी इस कार्रवाई में चोरी की तीन मोटरसाइकिलें, बाइक के पुराने कलपुर्जे और औजार बरामद किये गये हैं. यह कार्रवाई 21 मई की रात करीब नौ बजे मोरौना गांव में की गयी. पुलिस ने दावथ थाना क्षेत्र के मझौली गांव निवासी शमशाद आलम (पिता महताब आलम) को उसके मौसा के घर से गिरफ्तार किया. पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर दो अन्य आरोपितों को भी पकड़ा गया. डीएसपी कुमार संजय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मोरौना गांव में चोरी की बाइकों की खरीद-बिक्री की तैयारी चल रही है. सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार, एसआइ विकास कुमार यादव और एसआइ दीनानाथ यादव की टीम ने छापेमारी कर मौके से तीनों आरोपितों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. अभियुक्तों के पास से तीन बाइक और संबंधित पुर्जे बरामद हुए. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों से गहन पूछताछ की जा रही है. गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है. इस कार्रवाई से क्षेत्र में बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं पर रोक लगने की उम्मीद है. गिरफ्तार आरोपितों में शमशाद आलम (पिता महताब आलम), निवासी मझौली, थाना दावथ (फिलहाल मोरौना में रह रहा था), नौशाद अली (पिता जाकिर हुसैन) निवासी दुर्गाडीह, थाना बिक्रमगंज, गुड्डू कुमार (पिता बृज बिहारी सिंह), अस्कामिनी नगर, वार्ड संख्या 15, थाना बिक्रमगंज निवासी शामिल है. उनके पास से हीरो स्प्लेंडर प्लस, हीरो स्प्लेंडर प्लस, ,एक बिना नंबर की बाइक साथ में पुराने टूटे-फूटे बाइक के हिस्से इंजन, चेसिस, टायर, पेट्रोल टंकी, नट-बोल्ट खोलने के औजार सहित कई सामान जब्त किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel