21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वर्ण व्यवसायी गोलीकांड में मुख्य अभियुक्त सहित तीन सगे भाई गिरफ्तार

Sasaram news. नासरीगंज थाना क्षेत्र के इटिम्हा बाजार में लगभग एक माह पहले एक स्वर्ण व्यवसायी को उसकी दुकान पर अपराधियों द्वारा गोली मारकर जख्मी कर देने के मामले में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त रवि कुमार और उसके दो भाइयोें को गिरफ्तार किया है.

नासरीगंज थाना क्षेत्र के इटिम्हा बाजार में 15 मई को मारी गयी थी गोली

मुख्य अभियुक्त रवि कुमार ने घटना में अपने दो भाइयों की बतायी संलिप्तता

फोटो-2- प्रेसवार्ता करते एसपी.

प्रतिनिधि, डेहरी नगरनासरीगंज थाना क्षेत्र के इटिम्हा बाजार में लगभग एक माह पहले एक स्वर्ण व्यवसायी को उसकी दुकान पर अपराधियों द्वारा गोली मारकर जख्मी कर देने के मामले में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त रवि कुमार और उसके दो भाइयोें को गिरफ्तार किया है. घटना में शामिल तीन अपराधी सगे भाई हैं. पुलिस ने इस घटना में उपयोग की गयी लूटी हुई पल्सर बाइक, एक कट्टा, एक पिलेट, एक खोखा, तीन एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किये हैं. एसपी रौशन कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय में बताया कि 15 मई को नासरीगंज थाना क्षेत्र के इटिम्हा बाजार में स्वर्ण व्यवसायी पंचरत्न कुमार को उनकी ज्वेलरी दुकान पर अपराधियों द्वारा गोली मारकर जख्मी कर देने का मामला आया था. घटना की गंभीरता को देखते हुए इस कांड में उद्भेदन एवं संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिक्रमगंज के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. इसमें नासरीगंज थानाध्यक्ष के अलावा तकनीकी सहायक के जिला आसूचना इकाई की टीम शामिल की गयी थी. टीम ने अनुसंधान के दौरान घटना में उपयोग की गयी पल्सर मोटरसाइकिल और कट्टा गांव से बरामद किया था. साथ ही अनुसंधान के क्रम में घटनास्थल से एक खोखा, एक पिलेट बरामद किया गया था. कांड में मुख्य अभियुक्त नासरीगंज थाना क्षेत्र के इटिम्हा गांव निवासी अशोक सेठ का 26 वर्षीय पुत्र रवि कुमार फरार हो गया था. उसे टीम ने 15 जून को फतेहपुर में गया-दाउदनगर पथ पर स्थित एक लॉज से गिरफ्तार किया गया. इस कांड में गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त रवि कुमार ने पूछताछ के क्रम में बताया कि इस घटना में उनके दोनों भाई नीतीश कुमार और रितेश कुमार शामिल हैं. ये घटना के दिन लाइनर की भूमिका निभा रहे थे. पुलिस ने रवि कुमार के खुलासे के बाद नीतीश और रितेश को गिरफ्तार कर लिया.

पैसाें के लेनदेन को लेकर चल रहा था विवाद

एसपी ने बताया कि कांड में अनुसंधान व गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि कांड में गिरफ्तार अभियुक्त इस कांड के वादी पंचरत्न कुमार के भतीजे के साथ पूर्व में साथ मिलकर सोना-चांदी का व्यवसाय करते थे. इनलोगो के बीच उसी समय से पैसाें के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था.

आपराधिक इतिहास की जांच कर रही पुलिस

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के संबंध में प्रारंभिक जांच में यह ज्ञात हुआ है कि उक्त गिरफ्तार अभियुक्त थाना कांड संख्या 153/23 दिनांक 09/05/2023 में अभियुक्त हैं. इनके अन्य आपराधिक इतिहास के संबंध में जांच की जा रही है.

बरामद समान

पुलिस ने एक बाइक, एक कट्टा, एक पिलेट, एक खोखा, जिसके पेंदी पर आठ एम केएफ लिखा हुआ है और तीन एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किये हैं.

टीम में थे शामिल

उक्त कांड के उद्भेदन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिक्रमगंज कुमार संजय, नासरीगंज थानाध्यक्ष, डीआइयू शाखा के अजय कुमार, सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel