22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन जिलों में चल रहे एनएच निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की स्थिति जानी

Sasaram news. भूमि को लेकर जिले में चल रही विभिन्न परियोजनाओं में विलंब न हो, इसको लेकर भू-अर्जन के निदेशक कमलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई.

भू-अर्जन संबंधित विभिन्न परियोजनाओं की निदेशक ने की समीक्षा फोटो-29- समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते निदेशक भू-अर्जन व अन्य. प्रतिनिधि, सासाराम नगर भूमि को लेकर जिले में चल रही विभिन्न परियोजनाओं में विलंब न हो, इसको लेकर भू-अर्जन के निदेशक कमलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. शनिवार को सर्किट हाउस के सभागार में रोहतास, औरंगाबाद और कैमूर में चल रही परियोजनाओं की समीक्षा की गयी. जिले में एनएच 120 दावथ-नासरीगंज बाइपास निर्माण, पटना-आरा-सासाराम हरित क्षेत्र सड़क परियोजना, भारतमाला परियोजना फेज-1, बिहार-झारखंड पंडुका पुल निर्माण और आरा-सासाराम लाइन से जोड़ने वाली ग्रैंड कॉर्ड में करवंदिया सासाराम के बीच प्रस्तावित परियोजना रेल के ऊपर पुल निर्माण की समीक्षा की गयी. इस संबंध में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी मो जफर हसन ने बताया कि जिले के सभी परियोजनाओं में भू-अर्जन से संबंधी कार्य तेजी से किये जा रहे हैं. कैंप लगाकर रैयतों को उनकी जमीन के लिए मुआवजा दिया जा रहा है. बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी औरंगाबाद, अपर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी कैमूर आदित्य कुमार व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel