22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज होगी टग ऑफ वार प्रतियोगिता, जिले के 200 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

SASARAM NEWS.टग ऑफ वार एसोसिएशन ऑफ रोहतास के तत्वावधान में 24 जुलाई गुरुवार को एसपी जैन कॉलेज के खेल मैदान में एक दिवसीय टग ऑफ वार प्रतियोगिता (बालक व बालिका, जूनियर व सीनियर) का आयोजन होगा.

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का होगा चयन

प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस

टग ऑफ वार एसोसिएशन ऑफ रोहतास के तत्वावधान में 24 जुलाई गुरुवार को एसपी जैन कॉलेज के खेल मैदान में एक दिवसीय टग ऑफ वार प्रतियोगिता (बालक व बालिका, जूनियर व सीनियर) का आयोजन होगा. प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इसकी जानकारी देते हुए टग ऑफ वार एसोसिएशन ऑफ रोहतास के सचिव मिथिलेश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों के बालक व बालिका वर्ग में जूनियर व सीनियर श्रेणी की प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी. इसमें लगभग 200 खिलाड़ियों के हिस्सा लेने की संभावना है. संघ के अध्यक्ष विनय कृष्ण ने बताया कि इसी प्रतियोगिता के आधार पर 26 जुलाई को वैशाली, हाजीपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. आयोजन को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया है, जिसमें राणा प्रताप सिंह, अंतिम राज, उपेंद्र कुमार, उपेंद्र यादव, प्रियंका कुमारी, नैंसी, श्रद्धा कुमारी और सुरेंद्र कुमार आदि शामिल हैं. कॉलेज के प्राचार्य नवीन कुमार प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे. प्रतियोगिता समाप्ति के बाद विजेता टीमों और खिलाड़ियों को पुरस्कार व प्रमाणपत्र वितरित किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel