सासाराम सदर. शहर के सदर अस्पताल परिसर में शनिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रशिक्षण आयोजित किया गया. इसमें जिला के सभी पीएचसी प्रभारी, बीएचएम, बीसीएम व एएनएम शामिल हुए. इस दौरान मातृ शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए चलाये जा रहे अभियान को प्रखंड स्तर पर मजबूती व तेजी लाने पर चर्चा की गयी. प्रशिक्षण देते हुए पिरामल स्वास्थ्य की रोजबीन नायक ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को इलाज के लिए मिल रही सरकारी सुविधाओं के प्रति जागरूक करना मुख्य उद्देश्य है. केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत चिह्नित उच्च जोखिम गर्भावस्थाओं वाली महिलाओं को बेहतर उपचार और देखरेख करने हेतु स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है, ताकि इस अभियान का लाभ निचले पायदान की महिलाओं तक पहुंचाया जा सके. इस दौरान एनीमिया का उपचार, गर्भवती महिलाओं को आयरन की खुराक उपलब्ध कराने, सुक्रोज देने की तरीका व इसके गणना करने की विधि की जानकारी दी गयी. सिविल सर्जन डॉ मणिराज रंजन ने जिला के सभी पीएचसी, सीएचसी, अनुमंडल अस्पताल, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के प्रभारियों को सरकार के सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए कार्य करते निर्देश दिया. प्रशिक्षण में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार, डीआइओ व डीपीसी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है