26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षाविद चंद्रभूषण पाठक को दी गयी श्रद्धांजलि

नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य व जिले के प्रसिद्ध शिक्षाविद पूर्व प्रधानाचार्य स्व चंद्रभूषण पाठक को उनकी 13वीं पुण्यतिथि पर याद कर श्रद्धांजलि दी गयी.

सासाराम ग्रामीण. नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य व जिले के प्रसिद्ध शिक्षाविद पूर्व प्रधानाचार्य स्व चंद्रभूषण पाठक को उनकी 13वीं पुण्यतिथि पर याद कर श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर शहर के आरपी एलौन नगर स्थित संघ के विशेष कार्यालय में गुरुवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ, जिसमें उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों ने स्वर्गीय पाठक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को याद करते हुए उन्हें नमन किया. राष्ट्रीय महासचिव रामायण पांडेय एलौन ने कहा कि चंद्र भूषण पाठक शिक्षण कार्यों के अलावा आजीवन समाजसेवा में भी लगे रहे. समाज को शिक्षित करने में उनका अतुलनीय योगदान रहा है. इस संगठन के माध्यम से बुजुर्गों की सेवा में भी उनकी सक्रिय भूमिका रही थी. उनकी कीर्ति हमे सदैव मार्गदर्शित करती रहेगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्यनारायण स्वामी ने की. मौके पर बबन सिह, बेनीमाधव सिंह, सत्यनारायण स्वामी, मो इरफान, रामायण चौबे, शिवपूजन शर्मा, बद्रीनारायण सिह, बाबूराम कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, मृत्युंजय सिह, रामकृत प्रजापति, रामनारायण सिह, विद्यासागर प्रसाद, रामअवधेश पांडेय, शिवजग सिह, रामप्रवेश सिह, तेजपति सिह, रमेश्वर सिह, रामजी पासवान आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel