26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शोकसभा में मोहनलाल सिंह को दी गयी श्रद्धांजलि

Sasaram news. पूर्व जिला भूमि संरक्षक अधिकारी एवं कुशवाहा सभा भवन के आजीवन सदस्य मोहनलाल सिंह की स्मृति में रविवार को कुशवाहा सभा भवन में शोकसभा की गयी.

फोटो-23- शोकसभा में शामिल लोग. सासाराम ऑफिस. पूर्व जिला भूमि संरक्षक अधिकारी एवं कुशवाहा सभा भवन के आजीवन सदस्य मोहनलाल सिंह की स्मृति में रविवार को कुशवाहा सभा भवन में शोकसभा की गयी. सभा का संचालन भवन के अध्यक्ष रवींद्र प्रसाद सिंह व ट्रस्टी संरक्षक सत्यनारायण स्वामी ने किया. सभा में वक्ताओं ने मोहनलाल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला. वह रोहतास सहित कई जिलों में भूमि संरक्षक पदाधिकारी के रूप में कार्यरत रहे. उस समय रोहतास व कैमूर एक ही जिला था. उनके नेतृत्व में भूमि समतलीकरण का कार्य प्रभावशाली ढंग से हुआ. सादगी, ईमानदारी और मानव कल्याण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के कारण वह जिले में लोकप्रिय रहे. सभा में उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर अधिवक्ता निर्भय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष शिव कुमार सिंह, महासचिव राम अवतार, कोषाध्यक्ष जगरोपण सिंह, इंजीनियर राम नारायण सिंह, सुदामा सिंह, डॉ हरीश कुमार, जगनारायण सिंह, छेदीराम, रामप्रसाद सिंह, नारायण साधु, रामाश्रय सिंह, मेघनाथ सिंह, मनोज कुमार विश्वकर्मा सहित कई लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel