23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नो इंट्री में घुसे ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौत

यातायात पुलिस की लापरवाही से कुराइच महावीर मंदिर के समीप हुई घटना

यातायात पुलिस की लापरवाही से कुराइच महावीर मंदिर के समीप हुई घटना घटना के विरोध में लोगों ने जाम की सड़क, ढाई घंटे यातायात प्रभावित कठडिहरी से कोचिंग में पढ़ने के लिए सासाराम आ रहा था युवक प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण. शहर में इनदिनों यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए यातायात पुलिस को तैनात किया गया है. जिले में इसके लिए एक डीएसपी व एक इंस्पेक्टर सहित पुलिस बल को तैनात किया गया है. लेकिन, यातायात पुलिस की घोर लापरवाही शुक्रवार की सुबह सामने आयी है. इसमें नो इंट्री जोन में घुसे एक ट्रक ने एक बाइक सवार को रौंद दिया. उसकी मौत हो गयी. मृतक सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कठडिहरी गांव निवासी अनिल चौधरी का 20 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, गौरव शुक्रवार की सुबह अपनी बाइक से शहर के गौरक्षणी स्थित अपने कोचिंग जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने कुराइच महावीर मंदिर के समीप उसे कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गयी. इस घटना के बाद चालक भीड़भाड़ वाले इलाके से ट्रक लेकर आराम से फरार हो गये, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं. इस घटना के तुरंत बाद नाराज स्थानीय लोगों ने सड़क जामकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इसके कारण सड़क जाम हो गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं और आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया. इस दौरान आक्रोशित लोग एसपी को घटनास्थल पर बुलाने, पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे. इस संबंध में एसडीपीओ-1 ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों को मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया की जा रही है. एसडीएम व एसडीपीओ के आश्वासन पर हटे लोग इस घटना के बाद सड़क पर परिचालन बाधित करने वाले लोगों का कहना था कि नो इंट्री के बावजूद अक्सर पूरे दिन शहर में ट्रकों का परिचालन होता रहता है. अगर, यातायात पुलिस की ओर से नो इंट्री का अनुपालन सख्ती से किया जाता, तो युवक की जान बच सकती थी. सूचना मिलते ही सदर एसडीएम आशुतोष रंजन व सदर एसडीपीओ-1 दिलीप कुमार अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये. सड़क पर लोगों को समझा-बुझाकर हटाने का प्रयास शुरू कर दिये. कड़ी मशक्कत के बाद प्रशासन ने आश्वासन देकर लोगों को सड़क से हटाया, जिससे यातायात सामान्य रूप से बहाल हो सका. हालांकि, इस दौरान शहर की यातायात व्यवस्था करीब ढाई घंटे तक प्रभावित हुई और लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. एसडीएम ने कहा कि यातायात पुलिस के द्वारा कहां चूक हुई है, इसकी जांच की जायेगी. जांच में दोषी पाये जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाये. यातायात पुलिस पर लापरवाही का आरोप मृतक के चचेरे भाई कुंदन कुमार पटेल ने कहा कि जब सुबह सात बजे से नो इंट्री है, तो आठ बजे नो इंट्री में कैसे बड़े ट्रक शहर में प्रवेश कर रहे हैं. अधिकांश नो इंट्री में घटनाएं होती हैं. लेकिन, नो इंट्री में गाड़ी छोड़ने वाले पुलिसकर्मियों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. इसके चलते आये दिन शहर में नो इंट्री में भारी वाहन पहुंचता है. इस घटना के पीछे यातायात पुलिस की लापरवाही है. उसने कहा कि दरअसल शहर में सुबह सात बजे से लेकर रात आठ बजे तक नो इंट्री के तहत बड़े वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित है. इसके बावजूद आठ बजे शहर के व्यस्त इलाके गौरक्षणी में एक ट्रक से हुई दुर्घटना ने यातायात पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न लगा दिया है. बता दें कि शहर में यातायात पुलिस की मिलीभगत से भारी वाहनों का छिटपुट प्रवेश होता रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel