23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टग ऑफ वार चैंपियनशिप में रोहतास के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

SASARAM NEWS.टग ऑफ वार एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में 26 जुलाई को वैशाली के हाजीपुर में आयोजित राज्य स्तरीय टग ऑफ वार चैंपियनशिप में रोहतास जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. पुरुष वर्ग में रोहतास की टीम उप विजेता बनी, जबकि महिला टीम ने भी बेहतरीन खेल दिखाते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया.

पुरुष वर्ग में उप विजेता, महिला टीम रही चौथे स्थान पर, राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होंगे खिलाड़ी

प्रतिनिधि. सासाराम ऑफिस.

टग ऑफ वार एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में 26 जुलाई को वैशाली के हाजीपुर में आयोजित राज्य स्तरीय टग ऑफ वार चैंपियनशिप में रोहतास जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. पुरुष वर्ग में रोहतास की टीम उप विजेता बनी, जबकि महिला टीम ने भी बेहतरीन खेल दिखाते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया. रोहतास की महिला टीम ने शुरुआती राउंड में नवादा को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी. हालांकि, सेमीफाइनल में हारकर उन्हें चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा. एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय कृष्ण ने बताया कि पुरुष टीम ने पहला मैच अरवल के खिलाफ जीता और इसके बाद दरभंगा को भी हराया. सेमीफाइनल में नवादा को 2-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल में पिछले वर्ष की चैंपियन टीम पटना के खिलाफ कड़ा मुकाबला हुआ, लेकिन रोहतास की टीम थोड़े अंतर से पिछड़कर उपविजेता रही.

प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर होगा

एसोसिएशन के सचिव मिथिलेश कुमार ने बताया कि पुरुष टीम में समरेश कुमार सिंह, राज किशोर शर्मा, हिमांशु राज, सोनू कुमार, कुमार मनमोहन, सनी राज, रोहित कुमार, रूपम कुमार, संदीप कुमार, उज्जवल, अभिमन्यु कुमार, विशाल कुमार, अर्पित कुमार, आनंद कुमार, दिव्यम, एमडी असद, सुधांशु और शिवम कुमार शामिल थे. टीम के प्रशिक्षक मनोज कुमार यादव और उपेंद्र कुमार यादव ल प्रबंधक अंतिम राज और राणा प्रताप सिंह थे. महिला टीम में प्रियंका कुमारी (कप्तान), अंजलि, सिया सिंह, श्रुति कुमार सिंह, सृष्टि तिवारी, आयुषी प्रकाश, पल्लवी कुमारी, सृष्टि कुमारी, सीमी, नंदिनी, आयुषी कुमारी, अदिति कुमारी शामिल थीं. प्रशिक्षक और प्रबंधक की जिम्मेदारी उपेंद्र कुमार ने संभाली. विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. सचिव ने कहा कि इस प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel