27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मां तुतला भवानी धाम जाने पर वन विभाग ने लगाया प्रतिबंध

SASARAM NEWS.जिले में भारी वर्षा से नदियों व झरनों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. ऐसी स्थिति में वन विभाग ने आमजनों के लिए चेतावनी जारी की है. वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जारी चेतावनी में कहा है कि कुछ दिनों से भारी मात्रा में वर्षा हो रही है. मौसम विभाग के रिपोर्ट के अनुसार अगले कई दिनों तक वर्षा होने की संभावना है.

कैमूर पहाड़ी के जलप्रपातों तक जाने के लिए वन विभाग ने जारी की चेतावनी

प्रतिनिधि, सासाराम कार्यालय.

जिले में भारी वर्षा से नदियों व झरनों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. ऐसी स्थिति में वन विभाग ने आमजनों के लिए चेतावनी जारी की है. वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जारी चेतावनी में कहा है कि कुछ दिनों से भारी मात्रा में वर्षा हो रही है. मौसम विभाग के रिपोर्ट के अनुसार अगले कई दिनों तक वर्षा होने की संभावना है. अत्यधिक वर्षा के कारण रोहतास वन प्रमंडल क्षेत्र के लगभग सभी जलप्रपातों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो रही है. मां तुतला भवानी इको पर्यटन स्थल, मांझर कुंड, सीता कुंड, कशिश, महादेव खोह, गीता घाट आदि जल प्रपातों में जाने के लिए स्थिति सामान्य होने का इंतजार करना होगा. डीएफओ ने कहा है कि वर्तमान में मां तुतला भवानी धाम को आम श्रद्धालुओं व पर्यटन की दृष्टि से आने वालों के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है. जो अगले आदेश तक जारी रहेगा. मां तुतला भवानी धाम और अन्य जल प्रपातों की ओर जाने से पहले मौसम विभाग की रिपोर्ट को जांच लें. किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं वन विभाग से संपर्क स्थापित किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel