27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवक की आत्महत्या मामले में एक वर्ष बाद दो आरोपित गिरफ्तार

SASARAM NEWS.चेनारी के युवक की आत्महत्या मामले में करीब एक वर्ष बाद कार्रवाई करते हुए प्राथमिक अभियुक्तों में से दो को सासाराम मुफस्सिल पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया.

दो जुलाई 2024 को चेनारी के अफताब ने ट्रेन से कट सासाराम में कर ली थी आत्महत्या

पारिश्रमिक व सामान का सरकारी विभाग सहित 12 लोगों पर था करीब 19 लाख रुपया बकाया, सुसाइड नोट से हुआ था खुलासा

बकाया मांगने पर आरोपी कर रहे थे उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट, आर्थिक रूप से कमजोर हो गया था आफताब

सासाराम कार्यालय/चेनारी

चेनारी के युवक की आत्महत्या मामले में करीब एक वर्ष बाद कार्रवाई करते हुए प्राथमिक अभियुक्तों में से दो को सासाराम मुफस्सिल पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. इन अभियुक्तों पर चेनारी के पीसीसी एनर्जी सिस्टम दुकान के मालिक का मेहनताना सहित देय सामग्री का रकम नहीं देने और मांगने पर मारपीट व गाली गलौज करने का आरोप है. मेहनताना सहित सामग्री का रकम नहीं मिलने से परेशान आफताब ने दो जुलाई 2024 को सासाराम में पायलट बाबा धाम के सामने रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या के समय उसने एक सुसाइड नोट लिखा था, जिसके आधार पर उसकी पत्नी फहमिदा आफताब ने बिजली विभाग के दो अफसरों सहित 11 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस संबंध में चेनारी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि कांड सं.-295/24 के दो अभियुक्तों पिंटू मिश्रा और पुटुन मिश्रा को सासाराम मुफस्सिल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों की गिरफ्तारी में सहयोग किया गया है.

विभागीय अफसरों सहित 11 लोगों पर था 19 लाख रुपये बकाया

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मृतक अफताब की पत्नी फहमिदा आफताब ने अपने पति की सुसाइड नोट के आधार पर बिजली विभाग के जेइ दश शंकर राम और कार्यपालक अभियंता महेद्र सिंह सहित 11 लोगों पर पति से काम कराने के बाद सामग्री सहित मेहनताना का रकम नहीं देने का आरोप लगाया था. इन सभी पर करीब 19 लाख रुपये अफताब का बकाया था. रकम नहीं मिलने के कारण वह आर्थिक तंगी से गुजर रहा था, जिसके कारण वह आत्महत्या करने को विवश हुआ था

किनके पास कितने रुपये का था बकाया

प्राथमिकी के अनुसार बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता के विभागीय कार्य का 6.41 लाख रुपये और खुद कार्यपालक अभियंता के पास 3.97 लाख रुपये, जेई के पास 1.60 लाख , ग्यास बेग, शाहरुख बेग व सुहेल बेग के पास 85-85 हजार रुपये, मार्कण्डेय तिवारी के पास 37 हजार, गिरफ्तार पुटुन मिश्रा के पास 1.50 लाख , गिरफ्तार पिंटू मिश्रा के पास 50 हजार, गोपाल मिश्रा के पास 35 हजार , राजीव अग्रवाल के पास 55 हजार रुपये, नीरज गुप्ता के पास 45 हजार व एन आलम के पास 65 हजार रुपये आफताब का बकाया था. पुलिस की इस कार्रवाई से प्राथमिकी अभियुक्तों में हड़कंप मच गया है. कार्रवाई होने से मृतक की पत्नी को एक उम्मीद जगी है कि उसके पति और उसको को न्याय मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel