दिनारा. खबर रोहतास जिले के दिनारा से है, जहां दिनारा निवासी कालीचरण गुप्ता ने अपनी कार का प्रदूषण का चालान का दो हजार रुपये जमा करने गये, तब उन्हें पता चला कि एक नहीं बल्कि दो चालान का पैसा बकाया है. यह सुन वाहन मालिक दंभ रह गये. उन्होंने बताया कि मेरी कार का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर01डीवाई 5222 है, जिसका चालान बोधगया रोड कोल्हौरा बिहार में 13 जून को 18:36 मिनट पर प्रदूषण को लेकर दो हजार रुपये का काटा गया है. इसका चालान नंबर बीआर173555250613183603 है. उसका मैसेज मोबाइल पर 13 जून को ही आया था, ये बात मेरी जानकारी में. लेकिन, इसी नंबर की एक और कार का चालान मैसेज उसी दिन आ गया, जो कि इसी वर्ष 26 मार्च को ओवर स्पीड को लेकर दो हजार का चालान काटा गया था. पीड़ित वाहन मालिक ने आगे बताया कि पटना-गया डोभी टोल प्लाजा पर मेरी कार का सेम नंबर कार का चालान काटा गया है. उक्त वाहन का मैसेज भी मेरे ही मोबाइल पर आया हुआ है. इसका चालान नंबर बीआर4291372250505085331 है, जो 16:10 मिनट पर काटा गया है. वाहन मालिक ने इसकी शिकायत करने पटना ट्रैफिक ऑफिस गये, तो उन्हें बताया गया कि डोभी टोल प्लाजा पर ही जाकर अपना गाड़ी का कागजात और आवेदन जमा करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है