24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे स्टेशन पर आठ किशोरों के साथ दो मानव तस्कर गिरफ्तार

बच्चों को मुंबई ले जा रहे थे तस्कर, दोनों तस्कर गया जी के

बच्चों को मुंबई ले जा रहे थे तस्कर, दोनों तस्कर गया जी के

प्रतिनिधि, सासाराम सदर.

सासाराम जंक्शन के प्लेटफाॅर्म नंबर-दो पर गाड़ी संख्या 12321 अप मुंबई मेल से आरपीएफ व बीबीए की टीम ने मंगलवार को तस्करी के लिए ले जा रहे आठ किशोरों को बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. इस बाबत आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त डीडीयू जेथिन बी राज के निर्देशानुसार ऑपरेशन आहट के तहत आरपीएफ सासाराम और बचपन बचाओ आंदोलन संस्था (बीबीए) की को-ऑर्डिनेटर चंदा गुप्ता के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी बीच प्लेटफाॅर्म नंबर-2 पर खड़ी बम्बे मेल की चेकिंग की गयी. उसके सामान्य बोगी में सफर कर रहे कुछ किशोरों व तस्करों पर नजर गयी.

पहले तीन बच्चों को मुंबई ले जा रहे तस्कर गया जी जिले के गोसाई पसार गांव निवासी रूपन दास के 30 वर्षीय बेटे सोनू कुमार से पूछताछ की गयी, तो उसने बताया कि वह तीन बच्चों को लेकर मुंबई जा रहा है. वहां चूड़ी में स्टोन लगाने के लिए 10 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेगा. वहीं, दूसरे तस्कर गया जी जिले के पकड़ी गांव निवासी विशेश्वर यादव के 39 वर्षीय बेटे ब्रह्मदेव यादव से पूछताछ की गयी, तो उसने बताया कि वह झारखंड के पलामू के पांच बच्चों को नासिक महाराष्ट्र ले जा रहे हैं. वहां बच्चों को डिस्पोजल, पत्तल, गिलास बनाने के एवज में प्रतिमाह दस से बारह हजार रुपये मिलेंगे. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि पूछताछ में संदेह होने पर दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर बच्चों को बरामद कर लिया गया है. इस कार्रवाई के बाद चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचना दी गयी. इसके बाद सभी आठ नाबालिग बच्चों को बाल कल्याण समिति सासाराम को सुपुर्द कर दिया गया, जबकि दोनों तस्करों को बाल तस्करी के मामले में अग्रिम कार्रवाई के लिए रेल थाना सासाराम के हवाले कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel