लगातार अनुपस्थिति, मनमानी व आदेश की अवहेलना पर हुई कार्रवाई
स्पष्टीकरण को शिक्षक ले रहे हैं हल्के मेंफोटो-7- फजलगंज स्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय भवन.
प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिसनौहट्टा प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय लौड़ी के दो सहायक शिक्षक जलालुद्दीन हजाम व निकिता श्रीवास्तव पर बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गयी है. दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही दोनों पर विभागीय कार्यवाही शुरू हो गयी है. इसको लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने कार्यालय आदेश जारी किया है. इसके अनुसार उक्त दोनों शिक्षक स्कूल से लगातार अनुपस्थित पाये जा रहे थे और स्कूल पहाड़ पर होने का हवाला देते हुए अपने घर से ही इ-शिक्षाकोष पर मार्क ऑन ड्यूटी दर्ज करते हुए वेतन प्राप्त कर रहे थे. इस मामले को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नौहट्टा ने गंभीरता से लेते हुए पत्र के माध्यम से जिला कार्यालय को अवगत कराया. जांच के बाद दोनों शिक्षकों पर सरकारी राशि के गबन, सरकारी सेवक के कर्तव्य की अवहेलना और उच्चाधिकारियों के आदेशों की अनदेखी का आरोप प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाया गया. बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण एवं अपील) नियमावली-2005 के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. साथ ही विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गयी है.निलंबन अवधि में बीइओ सासाराम कार्यालय को बनाया गया मुख्यालय
पत्र के अनुसार, निलंबन अवधि में जलालुद्दीन हजाम व निकिता श्रीवास्तव का मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सासाराम के कार्यालय में निर्धारित किया गया है. इन आरोपों की जांच के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पीएम पोषण योजना व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नौहट्टा को संयुक्त रूप से उपस्थान पदाधिकारी नामित किया गया है. जांच पदाधिकारी को एक माह के भीतर विधिवत जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही पत्र में कहा गया है कि निलंबन अवधि में नियमानुसार दोनों शिक्षकों को जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा. वहीं, आरोप पत्र अलग से निर्गत किया जा रहा है. इस कार्रवाई पर जिला शिक्षा पदाधिकारी रोहतास की स्वीकृति प्राप्त है.स्पष्टीकरण को शिक्षक ले रहे हैं हल्के में
शिक्षकों द्वारा इ-शिक्षा कोष पर लगातार ऑन ड्यूटी दर्ज करने या बिना सूचना के स्कूल से अनुपस्थित रहने के मामले में जारी किए जा रहे स्पष्टीकरण को शिक्षक हल्के में ले रहे हैं. लेकिन अब विभाग ने ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. पहले चरण में नौहट्टा प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय लौड़ी के दो सहायक शिक्षक जलालुद्दीन हजाम व निकिता श्रीवास्तव का निलंबन होना नजर आ रहा है. डीईओ मदन राय ने उक्त कार्रवाई के संबंध में कहा कि लापरवाह शिक्षकों पर आगे भी कार्रवाई की जायेगी. लगातार शिकायतों और निरीक्षण में अनुपस्थित पाये जाने पर यह निर्णय लिया गया है. विभाग की ओर से स्पष्ट किया गया है कि इ-शिक्षा कोष पर गलत जानकारी देना या अनुपस्थिति छिपाना गंभीर मामला है. सभी शिक्षकों को समय पर स्कूल पहुंचना और इ-शिक्षा कोष पर सही जानकारी अपलोड करना अनिवार्य है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है