फोटो-5- सीएचसी में भर्ती झुलसे दोनों किशोर. चेनारी. थाना क्षेत्र के मल्हीपुर गांव में शुक्रवार की सुबह 9:30 बजे के करीब आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने से मल्हीपुर गांव निवासी अशोक राम के नौ वर्षीय पुत्र आशुतोष कुमार और परशुराम राम के 14 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार गंभीर रूप से झुलस गये. घायल के परिजन ने बताया कि दोनों युवक गांव से बाहर आम तोड़ने के लिए गये हुए थे. अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से झुलस गये. स्थानीय लोगों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. डॉ प्रियशंकर कुमार ने बताया कि दोनों घायलों की स्थिति अभी गंभीर है. प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल सासाराम रेफर किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है