सासाराम ऑफिस. जिले के सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक स्कूलों को 24 घंटे के अंदर इको क्लब फॉर मिशन लाइफ गठन से संबंधित घोषणा पत्र भारत सरकार के पोर्टल पर अपलोड करना होगा. यह निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) मदन राय ने सर्वोच्च प्राथमिकता पर अनुपालन के लिए जारी किया है. जारी पत्र के अनुसार भारत सरकार द्वारा विकसित पोर्टल https://ecoclubs.education.gov.in पर स्कूल स्तर पर गठित इको क्लब का नोटिफिकेशन अनिवार्य रूप से अपलोड किया जाना है. साथ ही, मिशन लाइफ के अंतर्गत हर महीने के लिए निर्धारित गतिविधियों का संचालन करते हुए उसकी साप्ताहिक रिपोर्ट तथा फोटो भी उक्त पोर्टल पर नियमित रूप से अपलोड करनी होगी. दिये गये निर्देशों के अनुसार, जिले के सभी स्कूल पहले ही 2025-26 सत्र में इको क्लब फॉर मिशन लाइफ पोर्टल पर स्वयं को ऑनबोर्ड कर चुके हैं. अब उन्हें 24 घंटे के अंदर घोषणा पत्र अपलोड करने के साथ-साथ कार्यक्रमों की साप्ताहिक जानकारी व फोटो भी अपलोड करनी होगी. पत्र में पोर्टल पर अपलोड करने के संबंध में भी जानकारी दी गयी है. पत्र राज्य कार्यालय के निर्देशों (पत्रांक 1815, 1380, 1400 व 1454) के आलोक में जारी किया गया है. इस आदेश की प्रतिलिपि सभी नोडल शिक्षकों, छात्र समूहों से चयनित इको प्रेसिडेंट, इको क्लब समिति, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों एवं राज्य परियोजना निदेशक, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् पटना को भी भेजी गयी है. साथ ही सख्त निर्देश दिया गया है कि स्कूलों द्वारा समय पर अनुपालन नहीं करने की स्थिति में जिम्मेदारी तय की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है