राजनीतिक दलों की प्रतिनिधियों के साथ बीडीओ ने की बैठक
प्रतिनिधि, नोखा
प्रखंड परिसर स्थित सभा भवन में बुधवार को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी शैफाली के नेतृत्व में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी. जिसमें मतदाता पुनरीक्षण सूची में सहयोग करने पर विचार-विमर्श किया गया. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि नोखा प्रखंड में कुल मतदाताओं की संख्या एक लाख 34 हजार आठ सौ 17 है, जिसमें एक लाख 27 हजार मतदाताओं फॉर्म जमा कर आपलोड कर दिया गया है. शेष सात हजार आठ सौ सतरह मतदाताओं को बीएलओ के द्वारा गणना पत्र भरा जा रहा. बीडीओ ने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व पंचायत प्रतिनिधियों का प्रमुख भूमिका की जरूरत है. बीएलओ मतदाता सूची सत्यापन के लिए प्रत्येक मतदाता के पास पहुंचेंगे.जहां उसे सहयोग करके इस कार्य को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाएं. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि चुनाव आयोग का दिशा-निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करना सबका दायित्व है. इस मामले में मतदाताओं को समझाने की जरूरत है. जब मतदाता सत्यापन के बारे में सही ढंग से समझ जायेंगे, उसके बाद किसी तरह का दिक्कत नहीं होने की उम्मीद है. बैठक में मौजूद लोगों को बताया गया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर ऐसी सूची तैयार की जा रही है. एएसडी सूची में शामिल तीनों श्रेणी के वोटरों की अलग-अलग विवरण होने की बात बतायी. मृत वोटरों की सूची अलग बनायी जा रही है. अनुपस्थित व शिफ्टेड मतदाता यदि मतदान करने आते हैं तो वैसे मतदाताओं को दो स्तरीय भौतिक सत्यापन के बाद ही मतदान देने की अनुमति दी जायेगी. इस अवसर पर अंचल अधिकारी मधुसूदन चौरसिया, प्रखंड पंचयाती पदाधिकारी सुनील कुमार, प्रखंड प्रमुख अरविंद कुमार, विश्व सूत्री प्रखंड अध्यक्ष रुपेश चन्द्र वंशी, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष सह हथिनी पंचायत मुखिया दया नंद सिंह, सिसिरिता पंचायत मुखिया चितरंजन तिवारी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नवीब दूबे, मुखिया प्रतिनिधि पप्पु कुमार, मुखिया प्रतिनिधि, राकेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है