15 दिवसीय अभियान में अब तक पांच हजार पशुओं को लगा टीका सासाराम सदर. छह माह से ऊपर की गर्भवती पशुओं (पाड़ी-बाछी) को गर्भपात से बचाने के लिए पशुपालन विभाग ने टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया है. इसके तहत पशुओं के बचाव के लिए विभाग की ओर से ब्रुसेलोसिस नामक वैक्सीन लगायी जा रही है. इस कार्यक्रम के लिए सरकारी चिकित्सकों के अलावा निजी कर्मियों को भी लगाया गया है. यह 15 दिवसीय अभियान है, जो में 16 अप्रैल से शुरू हुआ है. इसकी जानकारी जिला पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अविनाश चंद्र प्रभाकर ने दी. उन्होंने बताया कि संक्रमण के कारण कई बार पशुओं में गर्भपात की समस्या उत्पन्न हो जाती है. इसको लेकर हर्ष वर्ष टीकाकरण अभियान चलाया जाता है. इस वर्ष अब तक जिलाभर में पांच हजार पशुओं को टीका लगाया गया है. उक्त टीका पशुओं में तीन बार लगाया जाता है. यह अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा, जिसे समय अवधि के भीतर सभी पशुओं को टीका लगाने के लिए प्रखंडस्तरीय पशु चिकित्सा पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है