फोटो -9 – नाइट वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन करते मुख्य अतिथि. प्रतिनिधि, काराकाट नगर पंचायत के गोड़ारी खेल स्टेडियम ने गुरुवार को नाइट वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. वॉलीबॉल नाइट टूर्नामेंट बक्स बाबा युवा क्लब गोड़ारी के तत्वाधान में आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि पूर्व सैनिक सीआरपीएफ जगनारायण सिंह, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मुन्ना भारती ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया. उद्घाटन के अवसर पर शिक्षक संजय प्रसाद, आलोक प्रसाद, आनंद कुमार, विनेश कांत तिवारी खेल मैदान पर साथ रहे. वॉलीबॉल टूर्नामेंट कमेटी अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने बताया कि नाइट वॉलीबॉल टूर्नामेंट में आठ टीमों ने भाग लिया. इसमें वाराणसी व आरा की टीम फाइनल में पहुंची. फाइनल मुकाबला वाराणसी बनाम आरा के बीच हुआ. इसमें वाराणसी की टीम विजेता बनी. मैन ऑफ दी सीरीज निखिल कुमार व प्ले ऑफ द इयर का खिताब आदित्य कुमार को दिया गया. विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को विभिन्न प्रकार के पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया. मौके पर कमेटी के सदस्य राहुल कुमार, विकास कुमार, राहुल पासवान, परदेशी कुमार, हर्षवर्धन कुमार, प्रिंस कुमार, मोनू कुमार, राजा बाबू पासवान, किशु कुमार, राज कमल पासवान, दीपू कुमार, शशि कुमार व रवि चंद्रवंशी सहित कई थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है