दिनारा. जन कल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव व जन-जन तक कार्यकर्ता पहुंचाएं. कार्यकर्ता के कठिन परिश्रम से ही चुनाव में जीत तय होती है. उक्त बातें बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह ने स्थानीय महावीर मंदिर में आयोजित बीएलए-2 गठन की बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने बताया बूथ जीतो चुनाव जीतो का मंत्र सभी बूथ अध्यक्ष व सदस्य को दिया. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 125 यूनिट बिजली मुफ्त व वृद्ध जन, दिव्यांग व विधवा महिलाओं का पेंशन की राशि 400 से बढ़ा कर 1100 करने, युवाओं को नौकरी व रोजगार के क्षेत्र में 10 लाख युवाओं को लाभान्वित होना, इसके अलावे कई योजनाएं जो गरीब के उत्थान के लिए चलायी जा रही हैं, सभी कार्यकर्ताओं को जन जन तक जाकर बताना चाहिए. बैठक में 364 बूथों पर प्रत्येक बूथों पर 10 बूथ सदस्यों में से एक सदस्य को बीएलए टू बनाया जायेगा. उसकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होगी. इस कार्यक्रम के प्रभारी सह नागरिक परिषद के सदस्य धन जी चौधरी ने बीएलए टू गठन के विषय पर विस्तार से जानकारी दी. जिला प्रभारी अशोक प्रजापति ने इसके महत्व व उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी का बोध कराया. बैठक की अध्यक्षता अरुण कुशवाहा ने की. संचालन भरत चौधरी ने किया. बैठक में जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा, संजय चंद्रवंशी, अभिषेक पटेल, धर्म जीत चंद्रवंशी, भूपेंद्र खरवार, रवि भेलारी, मुद्रिका सिंह, भोला सिंह, नथुनी सिंह आदि लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है