24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : चलती ट्रेन में यात्रियों को लकड़ी से मारने का वीडियो वायरल, दो गिरफ्तार

ट्रेन के गेट पर खड़े यात्रियों को कुछ लोगों द्वारा लकड़ी से मारने का इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल हो रहा था. इसके आरोप में सासाराम आरपीएफ ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है

सासाराम ग्रामीण. ट्रेन के गेट पर खड़े यात्रियों को कुछ लोगों द्वारा लकड़ी से मारने का इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल हो रहा था. इसके आरोप में सासाराम आरपीएफ ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों गिरफ्तार युवक भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के मिल्की टोला निवासी मनीष कुमार और विकास कुमार बताया जा रहा है. इसकी जानकारी आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि पूर्व मध्य रेल अंतर्गत डीडीयू मंडल में इंस्टाग्राम पर एक वायरल वीडियो प्राप्त हुआ. इसमें कुछ लड़के चलती ट्रेन में गेट पर खड़े यात्रियों को छोटे लकड़ी से मार रहे थे. उक्त वीडियो का सूक्ष्म अवलोकन कर व छानबीन करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त वीडियो पीरो व गड़हनी स्टेशन के बीच नगरी हॉल्ट पर गाड़ी संख्या 53211 अप (आरा-सासाराम पैसेंजर ट्रेन) के क्रॉस होने के समय बनाया गया है. जहां रेल लाइन के पूरब दिशा में दुबे डिहरा गांव तथा पश्चिम में किनो डिहरी व मिल्की टोला गांव स्थित है. वहां जाकर वीडियो एवं फोटोग्राफी तथा इंस्टाग्राम आईडी के आधार पर वीडियो में संलिप्त व्यक्तियों के बारे में पड़ताल करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त वीडियो कुछ लड़कों द्वारा बनाया गया है, जिसमें जिला भोजपुर के व्यक्तियों शामिल हैं. उक्त घटना व इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो के आधार पर रेसुब पोस्ट सासाराम पर मुकदमा सुसंगत धारा के तहत रेल अधिनियम विरुद्ध नामजद व्यक्तियों के पंजीकृत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel