26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : सूर्यपुरा सीओ का रिविलगंज अंचलाधिकारी के साथ पहाड़ी पर घूमते वीडियो वायरल

बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र की सूर्यपुरा सीओ गोल्डी कुमारी को बिना सूचना मुख्यालय छोड़ने और जनप्रतिनिधियों के कार्यक्रमों से अनुपस्थित रहने के मामले में एसडीएम बिक्रमगंज प्रभात कुमार ने शोकॉज जारी किया है

बिक्रमगंज/सासाराम कार्यालय ़ बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र की सूर्यपुरा सीओ गोल्डी कुमारी को बिना सूचना मुख्यालय छोड़ने और जनप्रतिनिधियों के कार्यक्रमों से अनुपस्थित रहने के मामले में एसडीएम बिक्रमगंज प्रभात कुमार ने शोकॉज जारी किया है. एसडीएम ने बताया कि सूर्यपुरा सीओ गत गुरुवार से बिना सूचना के गायब हैं. शुक्रवार को उन्हें डीएम के जनता दरबार में उपस्थित रहना था, लेकिन वह वहां नहीं पहुंचीं. शनिवार को भी वह सूर्यपुरा प्रखंड कार्यालय में आयोजित जनता के दरबार में भी नहीं शामिल हुई. इसके अलावा वह तीसरे दिन प्रखंड मुख्यालय में बिना सूचना अनुपस्थित रहीं. उन्होंने कहा कि उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह एक अन्य पदाधिकारी के साथ गीताघाट की पहाड़ियों पर घूमती नजर आ रही हैं. वायरल वीडियो को लेकर भी स्पष्टीकरण मांगा गया है. इस संबंध में पक्ष लेने के लिए सूर्यपुरा सीओ के मोबाइल नंबर पर कई बार संपर्क करने की कोशिश की गयी. लेकिन, उनका मोबाइल स्वीच्ड ऑफ मिला. गौरतलब है कि गत दिन एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें सूर्यपुरा सीओ गोल्डी कुमारी रिविलगंज (सारण) के सीओ कौशल कुमार के साथ गीता घाट आश्रम की पहाड़ी में दिखाई दे रही हैं. कुछ ग्रामीण युवकों से रिविलगंज सीओ की बहस-झड़प हो रही है. इस प्रकरण में दरिगांव थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है. इसमें तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. हालांकि, इस वायरल वीडियो की प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता है. लेकिन, कुछ ऐसा जरूर हुआ है, जो पुलिस व तीन युवकों की गिरफ्तारी से होते हुए सीओ के विरुद्ध शोकॉज नोटिस तक जा पहुंचा है. इस संबंध में एसपी रौशन कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में है. किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जा सकती. जो भी दोषी होंगे, उन पर कानून सम्मत कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस निष्पक्ष जांच कर रही है. इधर, प्रशासन से लेकर आम लोगों में यह वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. इसने प्रशासनिक अधिकारियों के आचरण और पद की गरिमा को लेकर बहस छेड़ दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel