23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : काराकाट विधानसभा क्षेत्र में मतदाता पुनरीक्षण कार्य 84 प्रतिशत तक अपलोड

मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के तहत काराकाट विधानसभा क्षेत्र में आज की तारीख तक 84 प्रतिशत मतदाता अपलोडिंग पूरी हो चुकी है.

बिक्रमगंज. मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के तहत काराकाट विधानसभा क्षेत्र में आज की तारीख तक 84 प्रतिशत मतदाता अपलोडिंग पूरी हो चुकी है. इस शानदार प्रदर्शन ने काराकाट को रोहतास जिले में पहले स्थान पर ला खड़ा किया है. हालांकि, नोखा विधानसभा क्षेत्र से मुकाबला बेहद कड़ा है. ऐसे में 25 जुलाई तक शीर्ष स्थान बरकरार रखने के लिए बीएलओ के साथ-साथ अधिकारी भी दिन-रात एक कर मेहनत करते नजर आ रहे हैं. अनुमंडलाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि काराकाट विधानसभा क्षेत्र (संख्या 213) में कुल 3.4 लाख मतदाता हैं. पहले चरण में लगभग काराकाट के मतदाताओं का 35,000 ऑनलाइन कार्य का सत्यापन पूरा हुआ और अब यह 84 प्रतिशत तक पहुंच चुका है. यह प्रदर्शन जिले में सर्वोच्च है. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि गर्व के साथ-साथ एक बड़ी जिम्मेदारी भी है, जिसे पूरे समर्पण और युद्धस्तर की कार्यशैली से पूरा किया जा रहा है. प्रभात कुमार ने बताया कि काराकाट के 350 मतदान केंद्रों पर तैनात बीएलओ निरंतर मतदाताओं से संवाद स्थापित कर अपलोडिंग प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहे हैं. बीएलओ की मेहनत, स्थानीय जनसहयोग और प्रशासनिक निगरानी ने इस अभियान को गति दी है. वहीं, काराकाट और नोखा के बीच प्रथम स्थान की खींचतान ने अभियान को और तेज कर दिया है. प्रभात कुमार ने स्पष्ट किया कि यह प्रतिस्पर्धा सिर्फ आंकड़ों की नहीं, बल्कि पारदर्शी और भागीदारीपूर्ण चुनाव प्रक्रिया की नींव है. काराकाट का यह प्रदर्शन ज़मीनी मेहनत और प्रशासनिक प्रतिबद्धता का परिणाम है, जो आने वाले चुनावों में बेहतर जनभागीदारी की उम्मीद को मजबूत करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel