31 बूथों पर 22866 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग फोटो-4- प्रखंड परिसर में चुनावी कार्य करते मतदानकर्मी प्रतिनिधि,कोचस. नगर पंचायत में विभिन्न पदों के लिए शनिवार को वोटिंग होगी. इसे लेकर शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह सीओ विनीत व्यास ने मतदानकर्मियों के साथ ब्रिफिंग कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि स्वच्छ और शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. 22866 मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में कुल 31 मतदान केंद्र बनाए गये है. नगर पंचायत के कुल 16 वार्डों को चार सेक्टर में बांटा गया है. शहर के चार वार्ड पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जो चुनाव के दौरान संबंधित वार्ड में भ्रमणशील रहेंगे. इसके अलावा 11 पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट शहर के विभिन्न मतदान केंद्रों पर लगातार चुनावी स्थिति का जायजा लेते रहेंगे. वहीं, एसडीपीओ टू कुमार वैभव ने कहा कि भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने को लेकर पुलिस तत्पर है. मतदान केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये है. मतदान के दौरान वोटरों को बहकाने व धमकाने वाले सीधे जेल जायेंगे. फर्जी वोटरों पर विशेष नजर रखी जायेगी. उन्होंने चुनाव के दौरान मतदानकर्मियों से सतर्कता बरतने की सलाह दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है