अररूऑ में 3657 मतदाता 22 उम्मीदवारों के भाग्य का करेगें फैसला तो रीवां में 1142 मतदाता 18 उम्मीदवारों के भाग्य का करेगें फैसला
मतदान के बाद रात्रि आठ बजे से की जायेगी मतों की गणना
फोटो-21- मतदान समाग्री मिलने का इतजार कर रहे मतदान कर्मी प्रतिनिधि, करगहर.प्रखंड की दो पैक्सों अररूऑ और रीवा में आज मतदान कराया जायेगा. मतदान कराने को लेकर सभी स्तर पर प्रशासनिक तैयारिया पुरी कर ली गयी है. इस बारे में निर्वाचन पदाधिकारी सह कोचस सीओ विनित ब्यास ने बताया कि बुधवार को दोनों पैक्सों में सुबह सात बजे से मतदान का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा, जो शाम 4:30 बजे तक चलेगा. उन्होंने बताया कि अररूऑ में कुल 22 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. जिसमें अध्यक्ष पद के लिए दो और विभिन्न कोटियों के तहत प्रबंध कार्यकारिणी के लिए 20 सदस्य शामिल है. इन सभी उम्मीदवारों के चयन के लिए कुल 3654 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें. अररूआं में उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कुल छह बूथ बनाये गये हैं. इसके लिए कुल 24 सरकारी कर्मियों की तैनाती की गयी है.
रीवा पैक्स में कुल 18 उम्मीदवार चुनावी मैदान में
वहीं रीवा पैक्स में अध्यक्ष और सदस्य पद को लेकर कुल 18 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जिसमें अध्यक्ष पद के लिए तीन और सदस्य पद के विभिन्न कोटियों के लिए कुल 15 उम्मीदवार है. उन्होंने कहा कि रीवा पैक्स में पूर्व से स्थापित बूथ पैक्स गोदाम से बदलकर कर राजकीय मध्य विद्यालय में किया गया है. जहां मतदान के लिए दो बूथ बने हैं. रीवा में कुल 1142 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें. चुनाव संपन्न कराने के लिए कुल आठ सरकारी कर्मियों की तैनाती की गयी है. उन्होंने कहा कि दोनों जगहों पर किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो इसको लेकर पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. जिसमे रैपीड एक्शन बलों की तैनाती भी सुनिश्चित की गयी है. मतदान केंद्र के दो सौ मीटर के आसपास निषेधाज्ञा लागू रहेगा. उन्होंने कहा कि सभी बुूथों पर बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान होगा. पांच प्रकार के बैलेट पेपर का उपयोग किया जायेगा. मार्कर स्याही की जगह साधरण स्याही का निशान होगा. कोई भी मतदाता तभी अपना मतदान का प्रयोग कर सकता है, जब उसके पास फोटो युक्त पहचान पत्र होगा. असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पांच स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का गठन किया गया है. जो गतिशील होकर प्रत्येक बूथों पर पैनी निगाह रखेगी. जिसमें बाइक दास्ता पेट्रोलिंग टीम व थाना स्तरीय टीम शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है