पटवाडिह गांव में आयोजन, हजारों की संख्या में शामिल हुए श्रद्धालुहजारों की संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु,फोटो-9- जलभरी यात्रा में शामिल श्रद्धालु और विधायक. प्रतिनिधि, करगहर
देश के महान मनीषी संत लक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के सान्निध्य में प्रखंड के पटवाडिह गांव में आयोजित श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ रविवार को कलशयात्रा के साथ शुरू हो गया. यज्ञ के प्रथम दिन श्रद्धालुओं द्वारा कलशयात्रा सह भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. यज्ञ मंडप से निकली शोभायात्रा के आगे-आगे बैंड बाजा, धोड़े के साथ रथ पर सवार देवी-देवताओं की कई प्रकार झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं. कलशयात्रा पटवाडिह से प्रारंभ होकर डिभियां, गर्भे, सिरिसियां होते हुए करगहर स्थित प्राचीन शिव मंदिर के प्रागंण में पहुंची. यहां मंत्रोच्चार के बीच कांवरियों द्वारा बक्सर से लाये गये गंगाजल को श्रद्धालुओं ने अपने कलश में भरा. श्रद्धालुओं ने गंगा नदी का पवित्र जल भरकर पुन: यज्ञ स्थल पर वापस पहुंचकर कलश की विधिवत स्थापना करायी. यज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष रामाकांत पांडेय ने बताया कि श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ छह दिनों तक चलेगा. प्रात: में प्रतिदिन आरती और संध्या पांच बजे से जीयर स्वामी जी अपने प्रवचन से समाज का आध्यात्मिक मार्गदर्शन करेंगे. छह जून को पूर्णाहुति व भंडारे का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि रविवार को ही यज्ञ स्थल पर परम पूज्य जीयर स्वामी जी महाराज का आगमन हो चुका है. यज्ञ को लेकर गांव व इलाके में लोगों के बीच उत्साह का वातावरण है. जलभरी यात्रा में विधायक संतोष मिश्र, देवसागर पांडेय, समाजसेवी राजेश पांडेय, रामचंद्र ठाकुर, रमेश पांडेय, विजय पांडेय, रमेश दुबे, लालबाबू कुमार, शशिभूषण पांडेय, अर्जुन प्रसाद गुप्ता, छोटेलाल पासवान, सुरेश राम, अरुण पांडेय, सुडु पांडेय, पप्पू पांडेय, दीपक शुक्ला सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल थे.श्रद्धालुओं के लिए की गयी थी जलपान की व्यवस्था
जलभरी यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के रास्ते में कई जगह ग्रामीणों द्वारा शरबत और जलपान की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी थी. सासाराम-चौसा पथ पर ईटवाडिह के समीप गोपालपुर गांव निवासी नरेंद्र तिवारी, सिरिसिया गांव के समीप राजू पांडेय और शिव मंदिर करगहर परिसर में पूर्व मुखिया गोपाल पांडेय के नेतृत्व में जलपान और शरबत की व्यवस्था की गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है