22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : इंद्रपुरी बराज से सभी लिंक नहरों व सोननदी में छोड़ा जा रहा पानी

सोन नदी के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र में बारिश होने के कारण इंद्रपुरी बराज पर पानी की उपलब्धता में उतार-चढ़ाव जारी है.

इंद्रपुरी. सोन नदी के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र में बारिश होने के कारण इंद्रपुरी बराज पर पानी की उपलब्धता में उतार-चढ़ाव जारी है. मंगलवार की शाम करीब चार बजे बराज पर 81436 क्यूसेक पानी उपलब्ध रहा. वहीं, सुबह आठ बजे बराज पर 79969 क्यूसेक पानी उपलब्ध रहा. सोमवार की सुबह आठ बजे 113039 क्यूसेक व रविवार की सुबह दस बजे 80336 क्यूसेक पानी उपलब्ध था. इस संबंध में आयोजन व मॉनीटरिंग प्रमंडल डेहरी के कार्यपालक अभियंता भारती रानी ने बताया कि बराज पर पानी की कमी नहीं है. यहां से सभी लिंक नहरों में पानी दिया जा रहा है. मंगलवार की शाम चार बजे बराज पर 81436 क्यूसेक पानी उपलब्ध रहा. वहीं, सुबह आठ बजे बराज पर 79969 क्यूसेक पानी उपलब्ध रहा. सोमवार की सुबह आठ बजे बराज पर 1,13039 क्यूसेक व रविवार की सुबह दस बजे बराज पर 80336 क्यूसेक पानी उपलब्ध था. मंगलवार की सुबह बराज पर पानी का लेवल 355 फुट है. यहां से पूर्वी संयोजक नहर में 4258 क्यूसेक, पश्चिमी संयोजक नहर में 7504 क्यूसेक व पश्चिमी समानांतर संयोजक नहर में 2008 क्यूसेक पानी दिया जा रहा है. बराज पर पानी का लेवल मेंटेन रखकर बराज के 69 गेटों में से 18 गेटों को खोलकर सोन नदी के नीचले हिस्से में 66199 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है. वहीं, शाम चार बजे बराज पर पानी का लेवल 355 फुट रहा. यहां से पूर्वी संयोजक नहर में 4251 क्यूसेक, पश्चिमी संयोजक नहर में 7504 क्यूसेक और पश्चिमी समानांतर नहर में 2008 क्यूसेक पानी दिया जा रहा है. बराज पर पानी का लेवल मेंटेन रखकर बराज के 69 गेटों में से 19 गेटों को खोलकर सोननदी के निचले हिस्से में 67673 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है. मंगलवार को रिहंद जलाशय से 8265 क्यूसेक व वाणसागर जलाशय से 1,10,773 क्यूसेक पानी बराज को मिला है. वहीं, सोमवार की सुबह आठ बजे बराज पर 1,13,039 क्यूसेक पानी उपलब्ध था. बराज पर पानी का लेवल 355 फीट मेंटेन रखकर बराज से पूर्वी संयोजक नहर में 4258 क्यूसेक, पश्चिमी संयोजक नहर में 8002 क्यूसेक व पश्चिमी समानांतर संयोजक नहर में 2511 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था. बराज के 69 गेटों में से 24 गेटों को खोलकर सोन नदी के नीचले हिस्से में 98268 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा था. सोमवार को रिहंद जलाशय से 6576 क्यूसेक व बाणसागर जलाशय से 1058 बराज को पानी मिला था. वहीं, रविवार की सुबह दस बजे बराज पर 80336 क्यूसेक पानी उपलब्ध था. बराज पर पानी का लेवल 355 फीट मेंटेन रखकर बराज से पूर्वी संयोजक नहर में 4255 क्यूसेक, पश्चिमी संयोजक नहर में 8005 क्यूसेक व पश्चिमी समानांतर संयोजक नहर में 2511 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था. बराज पर पानी का लेवल मेंटेन रखकर बराज के 69 गेटों में से 17 गेटों को खोलकर सोन नदी के नीचले हिस्से में 65565 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा था. रविवार को रिहंद जलाशय से 7904 क्यूसेक व वाणसागर जलाशय से 30405 क्यूसेक पानी बराज को मिला था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel