काराकाट. प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक भवन व मनरेगा भवन में शुक्रवार को बीएलओ की अलग अलग बैठक हुई. बैठक का नेतृत्व बीडीओ राहुल कुमार सिंह ने सामुदायिक भवन में तथा प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अजुन कुमार ने मनरेगा भवन में बीएलओ के साथ मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर किया. मतदाता पुनरीक्षण में मतदाताओं से पहचान के लिए क्या क्या जरूरी कागजात लेना है, उसे विस्तार से बताया गया. बीडीओ ने कहा कि प्रखंड व नगर पंचायत में मतदाता पुनरीक्षण का कार्य जारी है. मतदाता अगर जरूरी कागजात बीएलओ को नहीं देंगे, तो मतदान से वंचित होना पड़ेगा. अगर मतदाता सूची से नाम कट जाता है तो मतदाताओं को परेशानी होगी. ये भी बताया कि अगर मतदाता पुनरीक्षण में जो मतदाता अपनी पहचान के लिए कागजात जमा कर चुके है, उन्हें कागजात नहीं जमा करना है जो मतदाता कागजात नहीं जमा किये है उन्हें जमा करना जरूरी है. एक अगस्त से कागजात लेने का कार्य बीएलओ शुरू कर चुका है. सभी बीएलओ को बीएलओ एप के माध्यम से कागजात को अपलोड करना है. बीएलओ एप मतदाता पुनरीक्षण के लिए सरकार से उपलब्ध कराया गया है, जिससे ऑन लाइन कागजात जमा करना जरूरी है. मौके पर सिद्धनाथ सिंह, दीपक कुमार, अभिषेक कुमार, अरविंद कुमार राम, विनोद कुमार, कुमार रंजन सिंह, राज बब्बर सिंह, सुबोध राम, धर्मराज कुमार, शशि कमल, नाहिद हुसैन, अजमल अंसारी सहित कई बीएलओ थे. ……मतदाता पुनरीक्षण को लेकर बीएलओ के साथ की बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है