रोहतास में दो बारात के बाराती व सराती आपस में भिड़े, जमकर हुई मारपीटअगवा किये गये तीन बारातियों को दूसरे दिन पुलिस ने किया बरामद
तीन अपहृत घायल बारातियों में एक की हालत गंभीर, बनारस रेफरग्रामीणों ने दूल्हा सहित बारात की गाड़ी को घंटों रोका फोटो-17- अस्पताल में इलाजरत घायल.ए- थाने के बाहर बारातियों की खड़ी गाड़ी.प्रतिनिधि, अकबरपुर.रविवार की रात कैमूर जिले के कुदरा से रोहतास प्रखंड के सिंहपुर गांव के सीताराम प्रजापति के घर बारात आयी थी. द्वारपूजा के बाद किसी बात पर गांव के लड़के और बाराती आपस में उलझ गये. देखते-देखते शादी वाला गांव रणभूमि में बदल गया. भगदड़ मच गयी. जमकर मारपीट हुई. बाराती अपने जान बचाने के लिए भागने लगे. इसी बीच रोहतास जिले के चंदनपुरा गांव से बिशुनपुर गांव में आयी बारात के तीन बाराती खाना खाकर बाइक से रोहतास जा रहे थे, जिन्हें प्रतिद्वंद्वी समझ कुदरा के बारातियों ने उनके साथ मारपीट की और उनका अपहरण कर लिया. बाइक सवार चंदनपुरा गांव के धनु कुमार व संजय कुमार और रोहतास के केवल कुमार की कुदरा बारातियों ने जमकर पिटाई की और उन्हें गाड़ी में बैठाकर कुदरा ले गये. इस बीच, गंभीर रूप से जख्मी संजय कुमार को बारातियों ने गायत्री मंदिर के समीप फेंक दिया और दो लोगों को अपने साथ लेते गये.इस संबंध में रोहतास थानाध्यक्ष निकुंज भूषण प्रसाद ने बताया कि केवल कुमार के भाई पिंटू कुमार ने छह लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में उसने मिथिलेश पाल, रिंकू पाल, पंकज प्रजापति, संटू प्रजापति, जयप्रकाश पाल, श्री भगवान प्रजापति पर मारपीट करने और जान से मारने की नीयत से अपहरण करने का आरोप लगा है. वहीं, संजय को मृत समझ कर फेंकने का आरोप लगाया है. संजय कुमार को पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.बारातियों की गाड़ी को घंटों रोका
घटना की सूचना पर आक्रोशित ग्रामीणों ने कुदरा से आयी बारात के दूल्हे के साथ अन्य गाड़ियों को रोक दिया. हरकत में आयी पुलिस ने दोनों अपहृतों को कुदरा से बरामद कर लिया. अपहृतों के आने के बाद ग्रामीणों ने बारातियों की गाड़ी को मुक्त किया. इधर अपहृत जख्मी धनु कुमार और केवल कुमार का इलाज पीएचसी में कराया गया है.तिलक के दौरान कुदरा में भी हुई थी मारपीट
ग्रामीण सूत्रों के अनुसार, प्रजापति परिवार के लोगों के साथ तिलक चढ़ाने के दौरान कुदरा में मारपीट हुई थी. बताया जाता है कि तिलक के दौरान किसी का मोबाइल नंबर मांगने को लेकर तिलक में गए लोगों की कुदरा के लोगों ने पिटाई की थी. उसी का बदला गांव के युवकों ने बारातियों से ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है