फोटो-23- एनएच-टूसी मार्ग पर बीएमपी-टू के सामने लगी वाहनों की लंबी लाइन. प्रतिनिधि, इंद्रपुरी शादियों का दौर चल रहा है. एक ही जगह कई-कई बारात आ जा रही है, जिसकी वजह से वाहनों को सड़कों पर ही खड़ा कर दिया जा रहा है. इससे वाहनों का आना जाना धीमा हो जा रहा है और लंबा जाम लग जा रहा है. शुक्रवार को भी यही देखने को मिला. एनएच-टूसी मार्ग पर शुक्रवार की देर शाम पुलिस लाइन गेट से बीएमपी-टू मोड़ तक सडक जाम होने से दूसरी जगह शादी समारोह में जाने वाले वाहनों पर सवार लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सड़क की दोनों तरफ छोटे बड़े वाहनों की लंबी लाइन लगी रही. बीएमपी-टू स्थित होटल, लॉज में शादी समारोह में आये वाहनों का नो पार्किंग एरिया में खड़ा होने से सडक पर वाहनों की घंटों जाम लगा रहा है. वाहन पर सवार लोगों ने कहा कि तेरी शादी से मुझे क्या मतलब, रास्ता छोड़ो जाने दो. अपनी शादी कर रहा है. दूसरे की शादी में जाना है देर हो रही है. अन्यत्र जगह शादी समारोह में जाना है छोटे वाहनों पर सवार लोगों को अपनी वाहन निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है