प्रतिनिधि, इंद्रपुरी/डेहरी (रोहतास)
विगत मंगलवार को गाड़ी संख्या 13554 डाउन वाराणसी-आसनसोल पैसेंजर के डेहरी रेलवे स्टेशन पर आगमन के दौरान एक युवक आत्महत्या के इरादे से जान-बुझ कर डाउनलाइन की पटरी के बीच खड़ा हो गया. ड्यूटी में तैनात सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार, प्रधान आरक्षी रामचंद्र यादव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अविलंब उक्त व्यक्ति को रेलवे लाइन से हटा कर प्लेटफाॅर्म पर लाया. पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अजय कुमार (32), पिता स्व. गौतम पासवान, ग्राम खुर्द कजरू वार्ड पांच, थाना पांडु, जिला पलामू झारखंड बताया. उसने बताया कि प्यार में एक लड़की ने उसे धोखा दिया है. इसके कारण मरने के लिए ट्रेन को आते देख रेललाइन पर चला गया. युवक को समझा-बुझाकर पोस्ट पर लाकर उसके परिजनों को सूचित किया गया. उसके परिजन रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी पर उपस्थित हुए. उन्होंने बताया कि एक लड़की के चक्कर में पड़कर बर्बाद हो रहा है. उचित पहचान, सत्यापन के बाद उक्त को उसके परिजनों को हिदायत देकर एक सुपुर्दगीनामा तैयार कर उसके परिजनों को सही सलामत सुपुर्द किया गया. यह जानकारी आरपीएफ पोस्ट डेहरी के निरीक्षक प्रभारी रामविलास राम ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है