स्वर्गीय रामजी सिंह मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का 12वां दिन चार मुकाबले, चार जीत, हर मैच में रहा टक्कर व तड़का
फोटो-7- प्ले ग्राउंड पर बच्चे.प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस
स्वर्गीय रामजी सिंह मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के 12वें दिन एबी क्रिकेट मैदान पर रोमांच चरम पर रहा. चार टीमों के बीच खेले गये चार मुकाबले में दर्शकों को चौकों-छक्कों की बारिश के साथ कांटे की टक्कर भी देखने को मिली. किसी का सात रनों से मैच फिसला, किसी के हाथ से तीन रनों से जीत निकली, तो कोई 185 रनों का विशाल स्कोर बनाकर विरोधी को पस्त किया. दिन के पहले मुकाबले में वंडर्स ने राइजिंग स्टार्स को सात रनों से हरा दिया. पहले मुकाबले में एबी वंडर्स और एबी राइजिंग स्टार्स आमने-सामने थे. टॉस जीतकर वंडर्स ने पहले बल्लेबाजी की. आश्रित ने 28 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 34 रन बनाये. साथ ही उत्कर्ष ने भी 33 रनों की उपयोगी पारी खेली. पूरी टीम ने आठ विकेट पर 124 रन बनाये. स्टार्स की ओर से हरिओम व विवेक ने 2-2 विकेट झटके. जवाब में राइजिंग स्टार्स की ओर से किस्ले ने 35 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 41 रन बनाये. विवेक ने 16 रन जोड़े, लेकिन टीम आठ विकेट खोकर 117 रन तक ही पहुंच सकी. वंडर्स की ओर से दिव्यांशु, रणवीर और अयांश ने 2-2 विकेट चटकाये. मैन ऑफ द मैच किस्ले को मिला, गेम चेंजर अयांश, बेस्ट फील्डर अंश, और बेस्ट इकॉनमी दिव्यांशु को चुना गया.दूसरा मुकाबला : आशीष के तूफान से पलटन्स की जीत
दूसरे मैच में एबी पलटन्स और एबी अवेंजर्स की भिड़ंत हुई. टॉस जीतकर अवेंजर्स ने गेंदबाजी चुनी. पलटन्स के बल्लेबाज आशीष ने 40 गेंदों में 11 चौकों के साथ 49 रनों की नाबाद पारी खेली. शुभम ने 17 रन जोड़े. पूरी टीम ने 17.3 ओवर में 137 रन बनाये. जवाब में अवेंजर्स की ओर से रोहित ने 27 गेंदों में छह चौकों से 27 रन बनाये, जबकि अनिल और ऋतुराज ने 20-20 रन जोड़े. लेकिन, पूरी टीम 18.5 ओवर में 108 पर सिमट गयी. अवेंजर्स के गेंदबाज अभिषेक ने 3 विकेट, जबकि युवराज ने 2 विकेट लिये. मैन ऑफ द मैच आशीष, गेम चेंजर हिमांशु (पेसर), बेस्ट फील्डर हिमांशु (स्पिनर) और बेस्ट इकॉनमी हिमांशु (स्पिनर) को दिया गया.तीसरा मुकाबला : थंडर्स ने 3 रन से स्ट्राइकर्स को हराया
तीसरे मैच में एबी थंडर्स ने पहले बल्लेबाजी की. कप्तान मिन्हाज ने 34 गेंदों में 7 चौकों के साथ 35 रन बनाये. मृत्युंजय और जिज्ञासु ने 19-19 रन जोड़े. टीम ने 8 विकेट पर 126 रन बनाये. स्ट्राइकर्स की ओर से वीरू ने चार ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट झटके. अनमोल को 2 विकेट मिले. लक्ष्य का पीछा करते हुए स्ट्राइकर्स की ओर से वीरू ने 39 गेंदों में 12 चौकों के साथ 53 रनों की शानदार पारी खेली. शारिक ने 14 रन बनाये, लेकिन टीम नौ विकेट खोकर 123 रन पर रुक गयी. थंडर्स के गेंदबाज रिशु कुमारी ने तीन विकेट, गौरव और जिज्ञासु ने दो-दो विकेट लिये. मैन ऑफ द मैच गौरव, गेम चेंजर रिशु कुमारी, बेस्ट फील्डर जिज्ञासु, और बेस्ट इकोनॉमी गौरव को मिला.चौथा मुकाबला : स्कोचर्स ने बनाये 185 रन, पाइरेट्स को दी करारी शिकस्त
दिन का अंतिम मैच एबी स्कोचर्स और एबी पाइरेट्स के बीच खेला गया. टॉस जीतकर स्कोचर्स ने बल्लेबाजी का निर्णय लिया. नीतीश ने 46 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 50 रन ठोके, इजान ने 28 रन बनाये. पूरी टीम ने 9 विकेट पर 185 रन ठोक डाले. पाइरेट्स की ओर से प्रशांत ने 4 ओवर में 3 विकेट लिए, अंकित और प्रभात को 2-2 विकेट मिले. जवाब में पाइरेट्स की पारी 125 रन पर सिमट गयी. प्रशांत ने 51 गेंदों पर 12 चौकों से 55 रन बनाये. प्रभात ने 21 रन जोड़े. स्कोचर्स की ओर से अतुल ने चार विकेट, धनजीत को दो विकेट मिले. मैन ऑफ द मैच अतुल, गेम चेंजर नीतीश, बेस्ट फील्डर नौशाद, और बेस्ट इकोनॉमी अतुल को मिला. मैचों में अंपायर की भूमिका आलोक कुमार, विकास तिवारी, विजय कुमार और बिट्टू कुमार ने निभायी. स्कोरर रहे चंदन और माधव, जबकि घोषक की भूमिका में अभिनव और आशीष पूरे समय सक्रिय रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है