डेहरी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए की गयी कार्यशाला बैठक
प्रतिनिधि, डेहरी ऑफिस
हम सभी कार्यकर्ताओं का यह प्रथम कर्तव्य है कि बूथों को मजबूती प्रदान करें. हर बूथ पर सशक्त रूप से कार्यकर्ता पार्टी हित में अपने कर्तव्यों का पालन करें, सफलता आपके प्रयासों को चूमेगी. हम सभी अपने मकसद में पूरी तरह कामयाब होंगे. एनडीए की भारी बहुमत से जीत होगी और राज्य में हमारी पूर्ण बहुमत वाली एक सशक्त सरकार बनेगी. उक्त बातें भाजपा के जिलाध्यक्ष संतोष पटेल ने शहर के कैनाल रोड स्थित सिटी सेंटर हॉस्पिटल में शुक्रवार को आयोजित भाजपा डेहरी विधानसभा क्षेत्र की कार्यशाला बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही. जिलाअध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने एक स्वर से बूथों को मजबूत बनाने के लिए अपने संकल्प को दुहराया. कार्यक्रम में सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर वंदे मातरम का गान किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा के शाहाबाद क्षेत्रीय सह प्रभारी अशोक भट्ट ने उपस्थित सभी पूर्व व वर्तमान पार्टी के पदाधिकारियों, डेहरी संगठन सदस्य के सभी कार्यकर्ताओं, डेहरी विधानसभा के प्रभारी व संयोजक, मंच मोर्चा के सभी अध्यक्ष, संयोजक, पन्ना प्रमुख के साथ वरिष्ठ कार्यकर्ता को अपने-अपने बूथ को मजबूत कर विधानसभा को भारी मतों से जीत दिलाने का मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि हम सभी को बिहार में मजबूत सरकार बनानी है. पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह ने कहा कि किसी भी संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उसकी रीढ़ होते हैं. उनके किये प्रयास उस संगठन को जो मजबूती प्रदान करता है, वह सफलता की ऊंचाइयों पर ले जाता है. बैठक में भाजपा के जिला महामंत्री प्यारेलाल ओझा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजय सिंह, जिला प्रवक्ता प्रकाश गोस्वामी, डेहरी विधानसभा प्रभारी महेंद्र पासवान, डेहरी विधानसभा संयोजक डॉ नवीन नटराज, नगर अध्यक्ष दक्षिणी अशोक सोनी, बबल कश्यप, प्रो डॉ कन्हैया सिंह, संजय गुप्ता, विवेक सिंह, राजू गुप्ता, डेहरी उतरी अध्यक्ष सुनीता कुमारी, वीरेंद्र शर्मा, उदय कुशवाहा, आशुतोष सिंह आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है