22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sasaram News : तिलौथू की 50 जीविका दीदियों को मिला एक करोड़ का लोन

पीएनबी बैंक ने एक करोड़ रुपये का लोन बांटा

तिलौथू़

तिलौथू प्रखंड में 10 रुपये से सदस्य बनीं 50 जीविका दीदियों के व्यापार कौशल को देख पीएनबी बैंक ने गुरुवार को उनके बीच एक करोड़ रुपये का लोन बांटा. इस एक करोड़ रुपये से जीविका दीदियां अपने स्वरोजगार को बढ़ायेंगी. लोन वितरण कार्यक्रम एक निजी होटल में किया गया. इसका उद्घाटन जीविका के स्टेट हेड पुष्पेंद्र तिवारी ने दीप जलाकर किया. कार्यक्रम में जीविका दीदियों ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का फूल माला से स्वागत किया. स्टेट हेड ने कहा कि यह दीदियों के द्वारा बनाये गये समूहों का नतीजा है कि आज आप सभी दीदियां यहां तक पहुंची हैं. अब हमारी जीविका दीदियां तनाव मुक्त रहने लगी हैं. वहीं, पीएनबी के मंडल प्रमुख प्रवीण कुमार ने कहा कि की आपको जो लोन दिया गया है. आप इस पैसे को व्यापार में लगायेंगे. उससे मुनाफा कमाएं और खाता का सुचारू संचालन करें. खाते का रिनुअल जरूरी है. आप क्यूआर कोड लेंगी, तो व्यवसाय में काफी सहूलियत होगी. खाता का ट्रांजैक्शन भी जारी रहेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तिलौथू के शाखा प्रबंधक अमरेंद्र कुमार व बीपीएम सैयद सकीबुल्लाह को स्टेट हेड ने धन्यवाद दिया.

10 रुपये की जमा राशि ने बनाया बिजनेस वूमेन

कार्यक्रम में जीविका दीदियों ने कहा कि पहले घर में बैठकर तनावग्रस्त रहते थे. हम जीविका समूह से जुड़े और दस रुपये की बचत करने लगे. समूह में कुछ-कुछ बिजनेस की बातें होने लगी. समूह से एक मुस्त रुपये मिलने लगे. वह रुपया विपत्ति में काम आने लगा. धीरे-धीरे तनाव दूर होने लगा. हम व्यापार करने लगी और आज उसका परिणाम है कि हमें लखपति दीदी श्रेष्ठ योजना के तहत दो लाख रुपये का लोन मिला है. हम कह सकती हैं, समूह ने हमें दस रुपये से लखपति बनाया है.

जीविका दीदियों ने अपने उत्पादों का लगाया स्टॉल :

कार्यक्रम स्थल पर तिलौथू प्रखंड की जीविका दीदियों में शामिल भदोखरा गांव की जय अंबे पशुपालन की ऑनर रीना देवी ने पनीर, दही व डेयरी प्रोडक्ट, अनारती देवी ने अदौरी, पापड़, दाल, चना इत्यादि, अनिता कुमारी पापड़ व चिप्स, विक्रम बीघा की रेणु देवी ने घर में उत्पादित स्क्रबर, मिर्जापुर की कुमारी रंभा ने अपने नर्सरी व्यवसाय के पौधों का स्टॉल लगाया था. कार्यक्रम का संचालन प्रशांत कुमार पांडेय ने किया. मौके पर प्रोजेक्ट मैनेजर रतनदीप कुमार, पीएनबी के अंचल कार्यालय के मुख्य प्रबंधक विनय कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक शैलेश कुमार, जीविका के डीपीएम प्रसन्न कुमार, विक्रांत कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel