23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Railway News: भारतीय रेलवे ने दिया बड़ा तोहफा, पहली बार शेखपुरा से दिल्ली के लिए चलेगी सीधी स्पेशल ट्रेन

Railway News: भारतीय रेलवे ने शेखपुरावासियों को बड़ी सौगात दे दी है. किऊल-गया रेलखंड के शेखपुरा स्टेशन से दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन सेवा की शुरूआत होने वाली है. कहा जा रहा है कि, देश में आजादी के बाद पहली बार यह निर्णय लिया गया है.

Railway News: भारतीय रेलवे ने बड़ा निर्णय लेते हुए शेखपुरावासियों के लिए बड़ा सौगात दे दी है. किऊल-गया रेलखंड के शेखपुरा स्टेशन से दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन सेवा की शुरूआत होने वाली है, जिसके बाद शेखपुरा के लोगों के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है. कहा जा रहा है कि, देश में आजादी के बाद पहली बार यह निर्णय लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, रेलवे ने समर सीजन के मद्देनजर शेखपुरा से दिल्ली के लिए सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. 

नवादा-गया होते हुए दिल्ली पहुंचेगी ट्रेन

बता दें कि, यह सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन नवादा और गया होते हुए दिल्ली पहुंचेगी. इस ट्रेन का संचालन पहले सिर्फ गया से नई दिल्ली के बीच होता था, लेकिन यात्रियों की ओर से ही मांग की गई थी. उन्हीं की मांग को देखते हुए अब इसे शेखपुरा तक के लिए विस्तार कर दिया गया है. खबर की माने तो, रेलवे ने इसके संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी है. 

कुछ ऐसी होगी ट्रेन की टाइमिंग

ट्रेन के समय की बात की जाए तो, गाड़ी संख्या 04063 शेखपुरा-नई दिल्ली समर स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन 6 मई से शुरू हो जाएगी. जो कि 11 जुलाई 2025 तक हर मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 7 बजे शेखपुरा से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 3:15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. दूसरी ओर, वापसी में गाड़ी संख्या 04064 नई दिल्ली-शेखपुरा ट्रेन 5 मई से 10 जुलाई 2025 तक हर सोमवार और गुरुवार को सुबह 9:30 बजे दिल्ली से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 5 बजे शेखपुरा पहुंचेगी. वहीं, इस खबर के बाद यात्रियों को बड़ी सहूलियत मिली.

Also Read: Bihar News: लखीसराय के आधा दर्जन स्थलों पर मिले बौद्धकालीन अवशेष, IIT धनबाद और दिल्ली की टीम ने की जांच

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel