Vande Bharat: बिहार के शेखपुरा जिले में आज (30 जून) वंदे भारत एक्सप्रेस एक हादसे का शिकार हो गई. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार इस दिन नवादा से क्यूल की ओर जा रही वंदे भारत ट्रेन शेखपुरा जंक्शन पार करने के बाद जखराज स्थान रेलवे फाटक के निकट दो भैंसों से टकरा गई. तभी भैंसों को बचाने की कोशिश में पशुपालक ट्रेन की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में ट्रेन का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है.
रेलवे ट्रैक पर आई दो भैंस
घटना सुबह करीब 11 बजे की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दो भैंसें अचानक रेलवे ट्रैक पर आ गईं. जिन्हें बचाने में गोपाल यादव (50) की मौत हो गई. घटना में दोनों भैंसों की भी जान चली गई. टक्कर इतनी तेज थी कि मृतक का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इमरजेंसी ब्रेक से मची अफरा-तफरी
हादसे के बाद लोको पायलट ने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका और एक बड़ा हादसा टल गया. हालांकि अचानक ब्रेक लगने की वजह से ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. घटना के बाद टेक्निकल टीम ने प्राथमिक जांच के बाद ट्रेन को तुरंत ही रवाना कर दिया.
इसे भी पढ़ें: बोधगया मंदिर से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार, कहा- हाईकोर्ट जाइए