23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रावणी महोत्सव: गरीबनाथ न्यास आज करेगा रूट का निर्धारण, 13 संगठनों के 1800 स्वयंसेवी करेंगे कांवरियों की सेवा

गरीबनाथ मंदिर न्यास समिति सभी सेवादलों को उनका मार्ग आवंटित करेगा. सेवादलों को निर्धारित मार्ग में रह कर कांवरियों की सेवा करनी है. सभी को मंदिर न्यास की ओर से आइकार्ड और टी-शर्ट दिया जायेगा.

मुजफ्फरपुर: इस बार श्रावणी महोत्सव में 13 संगठनों के 1800 स्वयंसेवी कांवरियों की सेवा करेंगे. इनके रूट का निर्धारण शुक्रवार को किया जायेगा. गरीबनाथ मंदिर न्यास समिति सभी सेवादलों को उनका मार्ग आवंटित करेगा. सेवादलों को निर्धारित मार्ग में रह कर कांवरियों की सेवा करनी है. गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पं. विनय पाठक ने कहा कि इस बार महाकाल सेवा दल, वंदे मातरम, रामगढ़ परिवार, नव संचेतन, बालाजी परिवार, बगलामुखी, समर्पण, ओम् सेवा दल, महाकाल परिवार, संकल्प, पंच महाभूत, मां गायत्री और रुद्र सेवा दलों को कांवरिया मार्ग में तैनात किया जायेगा. सभी को मंदिर न्यास की ओर से आइकार्ड और टी-शर्ट दिया जायेगा. सेवादल के सदस्य रविवार की दोपहर से सोमवार दोपहर तक कांवरिया मार्ग में रह कर उन्हें सुरक्षित तरीके से जलाभिषेक करायेंगे.

नौ जुलाई को होगा दो स्मारिका का विमोचन

श्रावणी महोत्सव का 9 जुलाई को डीएन हाई स्कूल में उद्घाटन होगा. इस मौके पर स्मारिका शिवम सुंदरम और ‘पर्यावरण सुरक्षित तो जीवन सुरक्षित’ का विमोचन भी किया जायेगा. दोनों स्मारिका में अध्यात्म और पर्यावरण पर प्रबुद्ध वर्गों के लेख संकलित हैं. शिवम सुंदरम का संपादन गोपाल फलक और पर्यावरण सुरक्षित तो जीवन सुरक्षित का संपादन एसडीओ ज्ञान प्रकाश ने किया है.

Also Read: ATM Fraud: मुजफ्फरपुर में सक्रिय है एटीएम फ्रॉड गिरोह, मदद के नाम पर बदल लेते हैं एटीएम कार्ड, रहें सावधान
चिकित्सकों व पारामेडिकल स्टाफ का बना रोस्टर

श्रावणी मेले के दाैरान मेडिकल कैंपाें में चिकित्सकाें व पारामेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. गुरुवार काे सिविल सर्जन ने इसका रोस्टर जारी कर दिया है. प्रभारी सिविल सर्जन डाॅ चंद्रशेखर प्रसाद ने कहा कि राेस्टर के अनुसार प्रतिनियुक्त सभी चिकित्सक व पारामेडिकल स्टाफ प्रत्येक शनिवार से साेमवार तक प्रतिनियुक्त कैंप में तैनात रहेंगे. 24 घंटे की तीन शिफ्ट में राेस्टर बनायी गयी है. शनिवार से ही कांवरियाें का आना शुरू हाे जाता है. 9-10, 16-17, 23-24, 30-31 जुलाई और 6-7, 13-14, 20-21 व 27-28 अगस्त के लिए यह तैनाती की गयी है. फकुली से लेकर बाबा गरीब नाथ मंदिर तक 21 और मुशहरी के बाबा दूधनाथ धाम में एक मेडिकल कैंप बनाया जायेगा. गरीबनाथ मंदिर के पास एक अस्थायी अस्पताल भी बनाया जायेगा.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel