22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा से पहले सॉल्वर गैंग सक्रिय, एग्जाम पास कराने के लिए 7 लाख रुपये की थी डील

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े होने से पहले ही समस्तीपुर पुलिस ने एक सॉल्वर गैंग की योजना को विफल कर दिया. पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो दर्जनों अभ्यर्थियों से लाखों रुपये की डील कर रखी थी.

बिहार के 37 जिलों में सिपाही बहाली को लेकर पहली लिखित परीक्षा रविवार को होगी. जिसे लेकर विभिन्न शहरों में कई सॉल्वर गैंग एक्टिव हो गए है. बीते एक एक सप्ताह में पुलिस ने बेगूसराय और सारण सहित कई जिलों से ऐसे गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इसी क्रम में पुलिस ने शनिवार को सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने की तैयारी कर रहे एक गिरोह के चार सदस्यों को समस्तीपुर से गिरफ्तार किया है. इस गैंग ने करीब दो दर्जनों अभ्यर्थियों से लाखों रुपये की डील कर रखी थी. गैंग के पास से 10 वॉकी टॉकी, 20 वॉकी टॉकी का एंटीना, 10 वॉकी टॉकी चार्जर, 32 ब्लूटूथ मक्खी इयर फोन व इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किया गया है. जिला पुलिस की विशेष टीम इस गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

गिरोह की गिरफ्तारी के लिए गठित की गई थी एसआइटी

शनिवार को प्रभारी पुलिस अधीक्षक सागर कुमार झा ने बताया कि सूचना मिली कि बहाली को लेकर एक गिरोह सेटिंग कर रहा है, जो अभ्यर्थियों को लालच देकर एवं उनसे मोटी रकम लेकर उन्हें ब्लूटूथ एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस उपलब्ध करा रहा है. इसके बाद रोसड़ा डीएसपी शिवम कुमार के नेतृत्व में एक एसआइटी का गठन किया गया, जिसमें रोसड़ा अनुमंडल के विभूतिपुर थाना एवं आसपास के क्षेत्रों में मानवीय एवं तकनीकी सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी.

गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

सागर कुमार झा ने बताया कि छापेमारी के दौरान गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से कई अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड एवं शैक्षणिक प्रमाण पत्र की मूल प्रति, ब्लैंक चेक, पेन ड्राइव आदि भी बरामद किया गया है. सभी ने अपनी संलिप्तता भी स्वीकार कर ली है. परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों को सिस्टम उपलब्ध कराने के एवज में उनके मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं 20-25 हजार रुपये ले रखे थे. परीक्षा के बाद दो से ढाई लाख रुपये एवं अंतिम चयन के बाद पांच से सात लाख रुपये लेने की डील कर रखी थी.

ये पकड़े गये

पुलिस की छापेमारी में उजियारपुर थाना क्षेत्र के मालती का संतोष कुमार उर्फ गुड्डू, कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के कोन वाजिदपुर का मनीष कुमार उर्फ संतोष, दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के कामराव का अंकित कुमार एवं रोसड़ा के महरोल का गौतम कुमार.

क्या-क्या हुआ बरामद

  • वॉकी टॉकी 10 पीस

  • वॉकी टॉकी चार्जर 10 पीस

  • वॉकी टॉकी का एन्टीना 20 पीस

  • ब्लूटूथ मक्खी एयरफोन 32 पीस

  • रिसिवर डिवाईस 11 पीस

  • एडमिट कार्ड व शैक्षणिक प्रमाण पत्र

  • ब्लूटूथ इयरफोन लगा हुआ 3 गंजी

  • ब्लेंक चेक 7 पीस

  • पेन ड्राईव 4 पीस

  • मोबाइल फोन 4 पीस

एसआइटी में इन्हें किया गया था शामिल

एसआइटी में रोसड़ा डीएसपी शिवम कुमार के साथ साथ विभूतिपुर थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल, रोसड़ा थानाध्यक्ष प्रसुंजय कुमार, दलसिंहसराय थानाध्यक्ष अनिल कुमार, डीआइयू शाखा प्रभारी सह इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, पुअनि मुकेश कुमार, राजेश कुमार, शनि कुमार मौसम, राहुल कुमार, सअनि दिनेश कुमार एवं सिपाही अखिलेश कुमार को शामिल किया गया था.

Also Read: पटना में छात्रा ने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से लगाई छलांग, नीचे खड़े युवक ने फिल्मी अंदाज में बचाई जान

एसपी ने अभ्यर्थियों से की अपील

प्रभारी एसपी ने सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि इस तरह के गिरोह के झांसे में न आएं. परीक्षा संचालन के दौरान पकड़े जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने छात्रों को स्पष्ट रूप से कहा है कि इस तरह के गिरोह में फंसकर आपका भविष्य खराब हो सकता है. इसलिए सचेत रहें.

Also Read: बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग की थी तैयारी, सेंटर से 100 मीटर दूर से वॉकी-टॉकी से बताने वाले थे जवाब

एक अक्टूबर को 21391 सिपाही बहाली की पहली लिखित परीक्षा

बिहार पुलिस में 21391 पदों पर सिपाही बहाली को लेकर पहली लिखित परीक्षा रविवार को होगी. गया छोड़ सूबे के सभी 37 जिलों में बनाये गये 529 केंद्रों पर परीक्षा होगी. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के मुताबिक पहले दिन दोनों पालियों में करीब छह लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटे पहले गेट बंद कर दिये जायेंगे. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक होगी, जिसके लिए आठ बजे तक केंद्र पर पहुंचना होगा. दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन से पांच बजे तक होगी. इसके लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर एक बजे है.

परीक्षा केंद्रों पर लगाये जाने वाले स्टीकर पर होगी अभ्यर्थियों की तस्वीर

पर्षद ने बताया कि कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए सभी 529 परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल जैमर लगाये गये हैं. परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक अटेंडेंस व फोटोग्राफी भी सुनिश्चित होगी. परीक्षार्थियों की अंगुलियों के निशान व फोटो रिकॉर्ड किए जायेंगे. उनकी पहचान के लिए केंद्रों पर चिपकाये जाने वाले स्टीकर पर अभ्यर्थियों के नाम, रोल नंबर के साथ तस्वीर और पाली का जिक्र होगा.

केंद्रीय टीम भी करेगी औचक जांच

पर्षद ने बताया है कि परीक्षा पर निगरानी को लेकर जिलाधिकारियों के स्तर पर व्यवस्था की गयी है. इसके साथ ही केंद्रीय टीम का गठन भी किया गया है, जो जिलों में जाकर औचक जांच करेगी. वहीं, बिहार पुलिस ने अभ्यर्थियों को परीक्षा पास कराने के नाम पर बरगलाने वाले असामाजिक तत्वों से सावधान रहने की सलाह दी है.

Also Read: पटना में छात्रा ने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से लगाई छलांग, नीचे खड़े युवक ने फिल्मी अंदाज में बचाई जान

Anand Shekhar
Anand Shekhar
Dedicated digital media journalist with more than 2 years of experience in Bihar. Started journey of journalism from Prabhat Khabar and currently working as Content Writer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel