23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मद्य निषेध सिपाही परीक्षा: बिहार पुलिस के जवान समेत सॉल्वर गैंग के 14 सदस्य गिरफ्तार, लाखों की थी डील

अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान कई बातों का खुलासा हुआ है. परीक्षा में पास कराने को लेकर गिरोह के सदस्यों ने डेढ़ से दो लाख रुपये के बीच की डील की थी. ब्लूटूथ डिवाइस सौंपे जाने से पूर्व एडवांस भी लिया गया था.

बिहार में हुई मद्य निषेध सिपाही नियुक्ति परीक्षा में नकल कराने वाले सॉल्वर गैंग का खुलासा हुआ है. शेखपुरा में बिहार पुलिस के जवान समेत तीन, बिहारशरीफ में दो, जमुई से गिरफ्तार हुए चार सॉल्वर, अरवल व औरंगाबाद के दो सरगना सहित पांच लोग गिरफ्तार किये गये हैं. शेखपुरा में वॉकी-टॉकी एवं व्हाट्सप ग्रुप के जरिये प्रश्नों का उत्तर परीक्षार्थियों को छह लाख में देने की बात सामने आयी है. व्हाट्सप ग्रुप का एडमिन सुजीत कुमार नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव का है. वह बिहार पुलिस का जवान है और गया में कार्यरत है.

परीक्षा के दौरान चार सॉल्वर गिरफ्तार 

एसपी ने बताया कि अमर कुमार एवं शंकर कुमार की निशानदेही पर नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव से सुजीत कुमार कुमार को पकड़ा गया है. वहीं, बिहारशरीफ में वॉकी -टॉकी से बातचीत करते एक लड़का और एक लड़की को मुख्यालय स्थित सदर अलम मेमोरियल स्कूल परीक्षा केंद्र से पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. लड़की देवधा गांव निवासी हसीना कुमारी है. वहीं, जमुई में पुलिस ने परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र हल करने वाले चार सॉल्वर को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने उनके पास से प्रश्न पत्र, किताब, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस समेत कई अन्य आपत्तिजनक चीजें बरामद की हैं. गिरफ्तार चार सॉल्वर में से तीन जमुई के रहने वाले हैं. जबकि एक लखीसराय जिले का रहने वाला है.

गया में दो सरगना सहित पांच लोग गिरफ्तार

गया में रुपये लेकर सेटिंग करने वाले गिरोह के दो सरगना समेत पांच युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गिरोह के सरगना अरवल जिले के करपी थाना क्षेत्र के हैदरगंज गांव के रहने वाले यमुना महतो के बेटे सचिन कुमार और औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाने के चीरू गांव के ललन चौधरी के बेटे लक्ष्मीकांत चौधरी के साथ-साथ परैया थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव के रहनेवाले बिरजू चौधरी के बेटे अनुज कुमार, परैया थाना क्षेत्र के नवाबिगहा गांव के वंशी चौधरी के बेटे अजय कुमार और गुरारू थाना क्षेत्र के परोरा गांव के रहनेवाले शंकर चौधरी के बेटे धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से छह मैनपैक, छह ब्लू टूथ डिवाइस-वॉकीटॉकी कनेक्टर, 14 हैंडसेट मैनपैक चार्जर, सिम लगे दो मोबाइल फोन, सिम लगा ब्लूटूथ डिवाइस, पांच छोटी ब्लूटूथ बैटरी, दो फर्जी सिम, सिम लगानेवाला पांच इलेक्टॉनिक डिवाइस स्लॉट, चार एटीएम कार्ड, परीक्षार्थियों के प्रमाणपत्र व सिम लगे तीन मोबाइल फोन व एक अपाची बाइक बरामद हुई है.

Also Read: Bihar News: तीन लाख में परीक्षा पास कराने का ठेका लेने वाले नौ स्कॉलर गिरफ्तार, झारखंड का सिपाही भी शामिल
डेढ़ से दो लाख रुपये में हुई थी डील

रविवार को भागलपुर पुलिस जिला के तीन अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से छह लोगों को ब्लूटूथ डिवाइस के साथ गिरफ्तार किया गया था. उक्त मामले में पुलिस ने गिरफ्तार सभी छह अभियुक्त (महिला अभ्यर्थी सहित) को सोमवार को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया. गिरफ्तार छह अभियुक्तों से रविवार को देर रात तक की गयी पूछताछ के दौरान कई बातों का खुलासा हुआ है. परीक्षा में पास कराने को लेकर गिरोह के सदस्यों ने डेढ़ से दो लाख रुपये के बीच की डील की थी. ब्लूटूथ डिवाइस सौंपे जाने से पूर्व एडवांस भी लिया गया था. पुलिस द्वारा मामले में की जा रही जांच में भागलपुर पुलिस जिला में मौजूद परीक्षा केंद्रों में कुछ स्कॉलर भी शामिल होने के लिए पहुंचे थे.

https://youtu.be/K7mOVZd12Eg

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel