27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोतिहारी में पत्नी की विदाई नहीं करने पर दामाद ने सास को मारी गोली, मां के साथ कर चुका है ये काम

जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के जटवलिया गांव में एक दामाद ने सास को गोली मार दी. परिजनों ने इलाज के लिए महिला को ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद दामाद छोटन कुमार मौके से फरार हो गया है.

मोतिहारी. जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के जटवलिया गांव में एक दामाद ने सास को गोली मार दी. परिजनों ने इलाज के लिए महिला को ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद दामाद छोटन कुमार मौके से फरार हो गया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कुंडवा चैनपुर थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि दामाद का ससुरालवालों से पहले से ही पत्नी की विदाई को लेकर विवाद चल रहा था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

एक साल पूर्व दर्ज मामले में भी अब तक गिरफ्तारी नहीं

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक गायत्री देवी के पति राजकिशोर प्रसाद कोलकाता में ड्राइवर का काम करते हैं. उन्होंने अपनी बेटी राखी की शादी दरभंगा के टाउन थाना के रतनोपट्टी का रहने वाले छोटन से कर तो दी लेकिन विदाई से पूर्व ही 29 मार्च 2018 को छोटन ने अपनी मां मालती देवी की हत्या कर दी थी. वो टंकी में शव फेंक कर फरार हो गया था. 30 मार्च को महिला की लाश मिली थी. इसके बाद राजकिशोर ने बेटी की विदाई से इनकार कर दिया.

मां की हत्या समेत कई मामलों में पुलिस को है तलाश

मां की हत्या का आरोपी छोटन बीते पांच साल से फरार है. वो बार-बार ससुरालवालों को पत्नी की विदाई की धमकी दे रहा था. पूर्व में भी दामाद ने बीते साल घर की छत से चढ़कर सास गायत्री देवी पर चाकू से हमला किया था. इसको लेकर कुंडवा चैनपुर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी. एक साल पूरा होने के बाद भी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है. कुंडवा चैनपुर थानाध्यक्ष रमन कुमार ने स्वीकार किया कि छोटन के ऊपर कई मामले दर्ज हैं और गिरफ्तारी नहीं हुई है. दरभंगा जिले में मामला दर्ज है. सीतामढ़ी जिले में बैरगनिया थाने में एक व्यक्ति को गोली मारने का आरोप में प्राथमिकी दर्ज है.

पत्नी ने खुद की जान को बताया खतरा

छोटन की पत्नी राखी ने बताया कि वो घर के पास स्थित खेत में मां के साथ मूंग तोड़ने गई थी. मां बोली कि तुम काम करो, मैं आगे जा रही हूं. मां खेत पार करके घर के पास खड़ी थी. इसी दौरान पटाखे जैसी आवाज आई. मैं वहां पहुंची तो देखा कि वो मेरी मां को मारकर भाग रहा था. खेत से काम कर लौटने के क्रम में पूर्व से घात लगाए दामाद ने सास गायत्री देवी को दो गोली मारी. गोली सीने और कंधे में लगी जिससे उनकी मौत हो गई. उसने बताया कि छोटन बेहद खतरनाक आदमी है और पुलिस अगर अब उसे गिरफ्तार नहीं करती है तो वो उसे भी मार सकता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel