27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पितृपक्ष मेला को लेकर रेलवे ने की तैयारी, रानी कमलापति व जबलपुर से गया जंक्शन के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

पितृपक्ष मेला के दौरान गयाजी पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने भी तैयारी कर ली है. रेलवे ने फिलहाल गया जंक्शन के लिए पितृपक्ष के दौरान दो ट्रेन चलाने का फैसला लिया. इसके अलावा गया आने वाले लोगों की सुरक्षा और सुविधा के लिए भी तैयारी कर ली गई है.

गया में लगने वाले विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर भोपाल के रानी कमलापति व जबलपुर स्टेशनों से गया के लिए स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. इसके लिए हर स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. 28 सितंबर से दोनों स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा. इस संबंध में हाजीपुर के जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पितृपक्ष मेले में स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.

रानी कमलापति-गया स्पेशल ट्रेन

  • सीपीआरओ ने बताया कि गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति – गया स्पेशल ट्रेन 28 सितंबर, तीन अक्टूबर, आठ अक्टूबर व 13 अक्टूबर को रानी कमलापति से 13.20 बजे खुलकर कर अगले दिन 05.10 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 06.30 बजे सासाराम रेलवे स्टेशन, 06.53 बजे डेहरी ऑन सोन व 07.18 बजे अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर रुकते हुए 08.20 बजे गया रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.

  • वापसी में गाड़ी संख्या 01662 गया – रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन एक, छह और 11 अक्टूबर को गया रेलवे स्टेशन से 14.15 बजे खुलकर 15.13 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 15.30 बजे डेहरी ऑन सोन, 15.45 सासाराम रेलवे स्टेशन व 17.20 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रुकते हुए अगले दिन 10.55 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी.

  • इस स्पेशल में 2AC के दो, 3AC के 10, स्लीपर क्लास के चार, साधारण श्रेणी के 02 व एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे. रानी कमलापति और गया के बीच यह स्पेशल ट्रेन विदिशा, गंज बसोदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मनिकपुर, प्रयागराज छेवकी, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन व अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रुकेगी .

जबलपुर-गया-जबलपुर स्पेशल

  • सीपीआरओ ने बताया कि गाड़ी संख्या 01705 जबलपुर-गया स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर, पांच व 10 अक्तूबर, 2023 को जबलपुर से 19.45 बजे खुलकर कर अगले दिन 05.10 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 06.30 बजे सासाराम, 06.53 बजे डेहरी ऑन सोन व 07.18 बजे अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर रुकते हुए 80.20 बजे गया रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.

  • वापसी में गाड़ी संख्या 01706 गया-जबलपुर स्पेशल ट्रेन 29 सितंबर, चार, नौ व 14 अक्तूबर, 2023 को गया से 14.15 बजे खुलकर 15.13 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 15.30 बजे डेहरी ऑन सोन, 15.45 सासाराम एवं 17.20 बजे पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर रुकते हुए अगले दिन 04.15 बजे जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.

  • इस स्पेशल में 2AC के दो, 3AC के 10, स्लीपर क्लास के चार, साधारण श्रेणी के दो व एसएलआर के दो कोच सहित कुल 20 कोच होंगे. जबलपुर और गया के बीच यह स्पेशल सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मनिकपुर, प्रयागराज छेवकी, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन व अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रुकेगी.

Also Read: पितृ पक्ष मेले की सारी जानकारी मिलेगी घर बैठे, तीर्थयात्रियों के लिए मोबाइल ऐप और वेबसाइट लॉन्च

पितृपक्ष मेला के दौरान 108 जवान करेंगे गया जंक्शन पर यात्रियों की सुरक्षा : कमांडेंट

इधर पितृपक्ष मेले को लेकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त (आरपीएफ सीनियर कमांडेंट) जेथिन बी राज ने मंगलवार को गया जंक्शन का निरीक्षण किया. इस दौरान आरपीएफ कमांडेंट ने गया रेलवे स्टेशन परिसर, फुट ओवरब्रिज, रिजर्वेशन काउंटर, महिला प्रतीक्षालय, पुरुष प्रतीक्षालय, यार्ड व अन्य जगहों पर जायजा लिया. इस दौरान कमांडेंट ने बताया कि 28 सितंबर से पितृपक्ष मेला शुरू होने वाला है. गया जंक्शन पर बाहर से पिंडदानी आयेंगे, उनकी सुरक्षा के लिए गया जंक्शन की विभिन्न जगहों पर 108 फोर्स की तैनाती जायेगी. इसकी मॉनिटरिंग सहायक सुरक्षा आयुक्त हरमंगत सिंह करेंगे. आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश इसकी निगरानी करेंगे. ताकि, बाहर से आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

गया जंक्शन पर खोला जाएगा मे आई हेल्प यू काउंटर’

कमांडेंट ने बताया कि गया रेलवे स्टेशन कुछ ट्रेनों में जन समस्याओं को सुनने के लिए जवानों की तैनाती की जायेगी. वहीं कुछ ट्रेनों पर रेलयात्रियों की परेशानी सुनने के लिए ‘मे आई हेल्प यू काउंटर’ खोला जायेगा. इस काउंटर पर तीन शिफ्टों पर जवानों की तैनाती की जायेगी. यात्रियों की समस्या सुनने के बाद एक घंटे के अंदर दूर किया जायेगा. वहीं मेरी सहेली टीम महिला रेलयात्रियों से बातचीत कर फीडबैक लेगी.

इन जगहों पर चलेगा विशेष अभियान

आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज ने बताया कि रेलवे स्टेशन से खुलने व गुजरनेवाली महत्वपूर्ण ट्रेनों में विशेष अभियान चलाये. उन्होंने बताया कि खास कर रेलवे ट्रैक के किनारे, फुट ओवरब्रिज, यार्ड, सात नंबर प्लेटफॉर्म, एक नंबर गुमटी, वागेश्वरी गुमटी, एफसीआइ गुमटी समेत अन्य जगहों पर शराब धंधेबाज, चेन कटर, चेन पुलिंग, गांजा तस्कर, पॉकेटमार, मोबाइल चोर व संदिग्ध व्यक्ति के खिलाफ सुबह, शाम और रात में एक विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि चार टीम गठित करें. इसमें दो अधिकारी व पांच जवान शामिल होंगे.

Also Read: पितृ पक्ष: सदियों पुराने हैं गयाजी के ये आठ सरोवर, ब्रह्माजी ने कराया था निर्माण, जानिए इनकी खासियत

टिकट दलालों पर रखें नजर

आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट ने बताया किया गया रेलवे स्टेशन स्थित रिजर्वेशन काउंटर, विष्णुपद स्थित रिजर्वेशन काउंटर, शेरघाटी रिजर्वेशन व बोधगया रिजर्वेशन काउंटर पर विशेष नजर रखी जायेगी. कमांडेंट ने बताया कि टिकट दलालों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए एक स्पेशल टीम गठित की गयी है. इस टीम में दो अधिकारी व 10 चुनिंदा जवानों को शामिल किया गया है. इस रिजर्वेशन काउंटरों पर लगातार छापेमारी की जायेगी. ताकि, टिकट दलालों पर पकड़ा जा सके.

Anand Shekhar
Anand Shekhar
Dedicated digital media journalist with more than 2 years of experience in Bihar. Started journey of journalism from Prabhat Khabar and currently working as Content Writer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel