25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नालंदा में ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार टक्कर, दो की मौत, घायल की मदद के बदले लूटने लगे लोग

नालंदा की सड़क पर आज मानवता और संवेदना कलंकित हुई. सड़क हादसे में मामा और भांजी की मौत हो गयी, जबकि चार साल का भांजा घायल होकर छटपटा रहा था. स्थानीय लोगों ने संवेदना को दरकिनार करते हुए तड़पते बच्चे सड़क पर छोड़ मृतक के पॉकेट से मोबाइल और पर्श लेकर भाग गये.

नालंदा. नालंदा की सड़क पर आज मानवता और संवेदना कलंकित हुई. सड़क हादसे में मामा और भांजी की मौत हो गयी, जबकि चार साल का भांजा घायल होकर छटपटा रहा था. स्थानीय लोगों ने संवेदना को दरकिनार करते हुए तड़पते बच्चे सड़क पर छोड़ मृतक के पॉकेट से मोबाइल और पर्श लेकर भाग गये. घटना अस्थावां थाना क्षेत्र शेरपुर गांव के पास की है.

रिश्ते में दोनों मामा और भांजी थे

घटना के संबंध में बताया जाता है कि नालंदा जिले के अस्थवां थाना इलाके के शेरपुर गांव के पास गुरुवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार एक व्यक्ति और एक लड़की की मौके पर ही मौत हो गयी. रिश्ते में दोनों मामा और भांजी थे. इसके साथ ही बाइक पर सवार तीसरा व्यक्ति भी बुरी तरह से घायल हो गया. मदद करने के नाम पर कुछ लोग मृतक युवक के पॉकेट से मोबाइल व पर्स लेकर फरार हो गये. युवक बाइक से भांजा और भांजी को लेकर बिहारशरीफ के खंदकपर से नानी घर सरबहदी गांव मानपुर जा रहा था. तभी तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर कुचल कर फरार हो गया. घटना की सूचना जब स्थानीय थाने को हुई तो थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे.

चालक ट्रैक्टर लेकर फरार

मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान मानपुर थाना इलाके के सरबहदी गांव निवासी उमेश मालाकार के पुत्र भूषण मालाकार के रूप में हुई हैं. वहीं लड़की की पहचान बिहार शरीफ के खंडकपर निवासी धीरेंद्र मालाकार के सात वर्षीय पुत्री माही कुमारी के रूप में हुई है. घायल लड़के की पहचान मनीष कुमार के रूप में हुई है. मनीष कुमार और माही कुमारी दोनों भाई बहन हैं. इस मामले को लेकर अस्थवां थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. शव की पहचान कर ली गई है. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. उसकी तलाश की जा रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel